भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें एमएस धोनी को सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल ये मामला आम्रपाली ग्रुप से जुड़ा हुआ है, जहां सर्वोच्च अदालत ने धोनी की याचिका पर आम्रपाली समूह के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा शुरू की गई मध्यस्थता की कार्यवाही पर रोक लगा दी। बता दें आम्रपाली ग्रुप और MS Dhoni के बीच लेनदेन को लेकर एक मामला चल रहा था। क्या है ये पूरा मामला आइये इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते है?
MS Dhoni को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस
दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और आम्रपाली समूह के बीच काफी पूरे विवाद को लेकर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने माही द्वारा शुरू कराई गई मध्यस्थता कार्यवाही पर सोमवार को रोक लगा दी। बता दें धोनी, अब बंद हो चुकी इस रियल एस्टेट कंपनी समूह के ‘ब्रांड एम्बेसडर’ थे। हालांकि उन्होंने साल 2016 खुद को इस ग्रुप से अलग भी कर लिया था।
वहीं शीर्ष न्यायालय द्वारा नियुक्त फॉरेंसिक ऑडिटर ने न्यायालय को बताया था कि आम्रपाली समूह ने धोनी के ब्रांड का प्रचार करने वाले रिथी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (आरएसएमपीएल) के साथ एक फर्जी समझौता किया था ताकि आवास खरीददारों के पैसों की अवैध रूप से हेराफेरी की जा सके। इसके साथ ही, 2009 से 2015 के बीच कुल 42.22 करोड़ रुपये आरएसएमपीएल को अदा किए गए थे।
माही के 150 करोड़ रुपए नहीं दे रहा है आम्रपाली ग्रुप
बता दें पूर्व भारतीय कप्तान MS Dhoni को आम्रपाली ग्रुप की तरफ से 150 करोड़ रुपये का बकाया लेना है, दूसरी ओर ग्रुप के ग्राहकों को उनके फ्लैट्स नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। जहां माही ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी देकर बताया था कि आम्रपाली ने उनकी फीस नहीं दी है और इस मामले पर मध्यस्थता की मांग की थी। इस पर हाईकोर्ट ने एक कमेटी का गठन भी कर दिया था। लेकिन अह सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में धोनी को नोटिस दिया है और माही द्वारा शुरू कराई गई मध्यस्थता कार्यवाही पर सोमवार को रोक लगा दी।
ग्रुप के पास फंड की है कमी
दरअसल इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान पीड़ितों ने बयान दिया कि आम्रपाली ग्रुप के पास फंड की कमी है, जिसके चलते उनके द्वारा बुक कराए गए फ्लैट उन्हें नहीं मिल पा रहे हैं। पीड़ित ने अपने बयान में कहा कि फंड की कमी से जूझ रहा ग्रुप अगर पूर् भारतीय क्रिकेटर MS Dhoni के पैसे चुकाएगा, तो उन्हें फ्लैट नहीं मिल पाएंगे।