Mohammad Yousuf को पाकिस्तान टीम की पर्मानेंट बैटिंग की मिलेगी जिम्मेदारी
Mohammad Yousuf को पाकिस्तान टीम की पर्मानेंट बैटिंग की मिलेगी जिम्मेदारी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हो, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनका प्यार खत्म नहीं हुआ है। बता दें साल 1998 से साल 2010 तक पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम के रीढ़ रहे यूसुफ (Mohammad Yousuf) वनडे और टेस्ट क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के लिए जाने जाते हैं। वहीं हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम का स्थायी बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने के लिए पूरी तरह तैयारी कर ली है।

Mohammad Yousuf को पाकिस्तान टीम की पर्मानेंट बैटिंग की मिलेगी जिम्मेदारी

Mohammad Yousuf को पाकिस्तान टीम की पर्मानेंट बैटिंग की मिलेगी जिम्मेदारी
Mohammad Yousuf को पाकिस्तान टीम की पर्मानेंट बैटिंग की मिलेगी जिम्मेदारी

दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) को लाहौर के नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर (एनएचपीसी) में बल्लेबाजी कोच के पद से मुक्त करने के बाद आया है। ऐसे में साफ है कि मोहम्मद यूसुफ जल्द पाकिस्तान की टीम के साथ स्थायी तौर पर नजर आएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि एनएचपीसी नए बल्लेबाजी कोच के पद के लिए जल्द ही घोषणा जल्द कर सकता है। फिलहाल इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि मोहम्मद यूसुफ को ये जिम्मेदारी मिलेगी की नहीं।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक के अनुरोध पर उन्हें पाकिस्तान टीम का अस्थायी बल्लेबाजी कोच बनाया गया था। यूसुफ इस समय में श्रीलंका में पाकिस्तान टेस्ट टीम के साथ हैं, जहां पाकिस्तान की टीम ने गाले में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम पर जीत हासिल की।

ऐसा रहा है Mohammad Yousuf का क्रिकेट करियर

ऐसा रहा है Mohammad Yousuf का क्रिकेट करियर
ऐसा रहा है Mohammad Yousuf का क्रिकेट करियर

वहीं अगर बात करें मोहम्मद यूसुफ(Mohammad Yousuf) ने साल 2006 में यूसुफ ने 11 टेस्ट मैचों में 1788 रन बनाए, जिसमें 9 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे. यूसुफ ने 99.33 की औसत से रन बनाए थे. एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड आजतक कायम हबै। वहीं साल 2010 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शर्मनाक हार के बाद पीसीबी ने यूसुफ को कुछ समय के लिए क्रिकेट से बैन तक कर दिया गया था।

Leave a comment

Your email address will not be published.