Hardik Pandya बने पहले टी20 मैच में 'मैन ऑफ द मैच'
Hardik Pandya बने पहले टी20 मैच में 'मैन ऑफ द मैच'

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच बीते दिन यानी 7 जुलाई को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो गया है। जहां पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडंर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने धमाकेदार अंदाज में इंग्लिश टीम के होश उड़ा दिए। सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि हार्दिक ने गेंदबाजी में भी 4 विकेट अपने नाम कर टी20 करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस भी दिया।

इस मैच में भारत की 50 रनों से जीत हुए, जिसमें सबसे अहम योगदान रहा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का। वहीं मैच खत्म होने के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। इसके साथ ही ये अवार्ड लेते वक्त हार्दिक काफी खुश नजर आए और अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की।

पहले टी20 मैच में Hardik Pandya बने ‘मैन ऑफ द मैच’

Hardik Pandya को पहले टी20 मैच में मिली 4 सफलता
Hardik Pandya को पहले टी20 मैच में मिली 4 सफलता

दरअसल इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने 50 रनों से जीत अपने नाम दर्ज कर ली है। जहां टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गजब फॉर्म में नजर आए। जहां पिछले 2 साल से वे पीठ और कंधे की चोट से परेशान चल रहे थे, तो वहीं उनकी एक सर्जरी भी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने आईपीएल 2022 के मैदान पर विस्फोटक अंदाज में कमबैक किया और अपने घात प्रदर्शन से अपनी टीम गुजरात टाइंटस को चैंपियन बनाया। इसके साथ ही अब इंटरनेशनल क्रिकेट में भी हार्दिक ने अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया है।

बता दें पहले टी20 मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों को Hardik Pandya ने जमकर परेशान किया और इस मैच में उनके शआनदार प्रदर्शन का उन्हें फल भी मिल गया है। उन्हें मैच खत्म होने के बाद मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस वक्त वो बहुत खुश है, क्योंकि लंबे ब्रेक के बाद वो भारतीय टीम में अच्छी वापसी करना चाहते थे। हार्दिक ने कहा मैं अभी सिर्फ क्रिकेट का लुफ्त उठा रहा हूं और हर मैच में अपना 100 फीसदी देने का प्रयास रहता है।

Hardik Pandya ने पहले टी20 मैच में लिए 4 विकेट

दरअसल इंग्लैंड की पारी के पांचवे ओवर में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आए और इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी में जलवा बिखेरते हुए ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड मलान को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान मलान 14 गेंदों में 21 रन बना पाए। वहीं इसी ओवर की आखिरी गेंद पर लियान लिविंगस्टोन को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया।

बता दें इतने से भी Hardik Pandya का मन नहीं भरा और अगले ओवर में जेसन रॉय को हर्षल पटेल के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं 14वें ओवर में भी हार्दिक  ने सैम करन को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया।

Hardik Pandya ने जड़ा अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक

Hardik Pandya ने जड़ा अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक
Hardik Pandya ने जड़ा अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक

दरअसल इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पारी को संभाला और तूफानी पारी खेलते हुए 33 गेंदों में 51 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने टी20 करियर का पहला पचासा ठोक दिया।

Leave a comment

Your email address will not be published.