वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 24 जुलाई को त्रित्रिदाद के क्वीन पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं शिखर धवन की कप्तानी में इस मैच में आवेश खान (Avesh Khan)को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला है।
बता दें अक्षर पटेल के चोटिल होने के चलते आवेश खान (Avesh Khan)को ये सुनहेरा मौका मिला है। जिसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और सोशल मीडिया पर आवेश के वनडे डेब्यू को लेकर लोग जमकर बधाईयां दे रहे हैं।
Avesh Khan को मिला वनडे में डेब्यू करने का मौका
दरअसल वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 24 जुलाई को खेला जा रहा है। जिसमें इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को वनडे में डेब्यू का मौका मिला है। बता दें उन्हें मैच शुरु होने से पहले वनडे कैप सौंपी गई है। वहीं आवेश भारत के लिए टी20 मैच खेल चुके हैं।
उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही भारत के लिए भी टी20 में उनका प्रदर्शन ठीक रहा है। नौ मैच में उनके नाम आठ विकेट दर्ज हैं। ऐसे में फैंस उनसे डेब्यू मैच में ही कमाल की गेंदबाजी की उम्मीद लगाए बैठे है और सोशल मीडिय़ा पर उन्हें जमकर बधाईयां दे रहे हैं।
Avesh Khan को फैंस दे रहे है बधाईयां
Avesh Khan has made his ODI debut
Cap number-244 for India in ODIs#INDvsWI #AveshKhan @Avesh_6 @BCCI— Roshan Balasubramanian (@Robowski10) July 24, 2022
bhai odi debut mein hi aag laga dena🔥
#aveshkhan— Priyanka Joshi (@Priyank56056291) July 24, 2022
atleast avesh khan is better than Krishna
— Rahat (@WhatttADragg) July 24, 2022
Congratulation…#Aveshkhan receives his ODI cap from Captain Shikhar Dhawan.@Avesh_6 @SDhawan25 #WIvIND #TeamIndia pic.twitter.com/gBKnKVmWCJ
— Vineet Sharma (@Vineetsharma906) July 24, 2022
As expected 🤷
Avesh at his best#WIvIND #aveshkhan pic.twitter.com/4LFbaLGTmR— ༇⃟⃢⃞𒃮⃞𒊓⃝⃣𒊓⃝𒃮⃞𓊈𓆩🇰Rrish𓆪𓊉 🖤༇⃟༇⃟⃢⃞𒅃⃝⃞⃣༇⃟ (@imkrrishh18) July 24, 2022