Arshdeep Singh को लेकर दानिश कनेरिया ने की बड़ी भविष्यवाणी
Arshdeep Singh को लेकर दानिश कनेरिया ने की बड़ी भविष्यवाणी

वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 2-0 की अजेय बढ़त से आगे चल रही है। जहां दूसरे वनडे में सभी फैंस को उम्मीद थी कि युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को प्लेइंग XI में शामिल किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, उनकी जगह आवेश खान को टीम में जगह मिली।

वहीं हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उनका मानना है कि इस साल में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह से बेहतर ऑप्शन नहीं हो सकता है।

Arshdeep Singh को लेकर दानिश कनेरिया ने की बड़ी भविष्यवाणी

Arshdeep Singh को लेकर दानिश कनेरिया ने की बड़ी भविष्यवाणी
Arshdeep Singh को लेकर दानिश कनेरिया ने की बड़ी भविष्यवाणी

दरअसल टीम इंडिया के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने आईपीएल 2022 में शानदार गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू कैप भी दी गई। वहीं हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने अर्शदीप सिंह को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है।

बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर, पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर ने कहा कि Arshdeep Singh विश्व कप और अगस्त में एशिया कप में भारत के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इतना ही नहीं कनेरिया ने ये भी कहा कि 23 वर्षीय वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए लाइनअप में होंगे। उन्होंने कहा,

“मेरी बात याद रखना। अर्शदीप तीसरा वनडे खेलेंगे और असर भी डालेंगे। अर्शदीप के पास कला है और वह गेंदबाजी करते समय अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हैं। वह समझदारी से गेंदबाजी करते हैं और विकेट लेना जानते हैं। वे टी20 वर्ल्ड कप और शायद एशिया कप के लिए भी भारतीय टीम के लिए शानदार विकल्प हो सकते हैं। एशिया कप दुबई में होगा और वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में सफल हो सकता है ”

दानिश कनेरिया ने टी नटराजन को लेकर दिया ये बयान

बता दें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के अलावा टी. नटराजन के लिए कहा कि वो फिर से भारत के लिए खेलते हुए देखना चाहेंगे। उन्होंने कहा,

“मैं नटराजन को फिर से भारत के लिए खेलते हुए देखना चाहता हूं। वह वैसा ही प्रभाव डाल सकता है जैसा उसने ऑस्ट्रेलिया में किया था। वह एक शानदार गेंदबाज हैं, लेकिन भारत के पास इस समय अविश्वसनीय गेंदबाजी है। टीम प्रबंधन को यह तय करना होगा कि अपने गेंदबाजों का उपयोग कैसे करना है,

Leave a comment

Your email address will not be published.