WTC 2021-23: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के बीच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का आज दूसरा टेस्ट मैच खत्म हो गया है. श्रीलंका के गॉल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में पांचवें दिन काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला और अंत में पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में 342 का पहाड़ सा लक्ष्य प्राप्त कर गॉल क्रिकेट स्टेडियम में सबसे ज्यादा रनों का पीछा करने का रिकॉर्ड बनाया है. टेस्ट मैच में जीत के साथ ही WTC पॉइंट्स टेबल में आपको बड़ा बदलाव देखने को मिला है. तो चलिए जानते है पॉइंट्स टेबल में क्या है टीमों की स्थिति:

अब्दुल्लाह शफीक और बाबर आज़म रहे जीत के हीरो

WTC 2021-23

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था. मैच में टॉस जीत कर श्रीलंका की टीम ने फेले बल्लेबाजी की. पहली पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ दिनेश चंदिमल की 76 रन की पारी की बदौलत टीम 222 रन का आंकड़ा छु पायी. इसके बाद रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम बाबर आज़म (119 रन) के शतक के बावजूद सिर्फ 218 रन ही बना पाई.

दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम की बल्लेबाज़ी थोडा बेहतर दिखी और टीम ने 337 रन का बड़ा स्कोर बनाया जो मैदान के इतिहास के को देखते हुए नामुमकिन कहा जा रहा था लेकिन पाकिस्तानी खिलाडी अब्दुल्लाह शफीक के 160 रन की शानदार पारी की बदौलत टीम ने यह लक्ष्य सिर्फ 6 विकेट गंवा कर प्राप्त कर लिया और पाकिस्तानी टीम 4 विकेट से मैच जीत गयी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल (WTC 2021-23) में हुई उठा पटक

अगर अब हम WTC 2021-23 की पॉइंट्स टेबल पर नज़र डाले तो दूसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ ही पाकिस्तानी टीम ने वापस से नंबर तीन पर कब्ज़ा कर लिया है. पाकिस्तान अब 56 पॉइंट्स और 58.33 पॉइंट्स% के साथ नंबर तीन पर है. अब अगर पाकिस्तान को फाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें बाकि बचे मैच जीतने होंगे. इसके बाद इंडिया की टीम को भी इस हार से फायदा हुआ है और वो एक पायदान ऊपर आकर नंबर पांच पर काबिज़ हो गयी है.

WTC 2021-23 में नंबर वन की बात करे तो टेबल में साउथ अफ्रीका पहले पायदान पर काबिज़ है. 71.43% पॉइंट्स के साथ उनका फाइनल में जाना काफी आसान नज़र आता है . इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिनका पॉइंट्स परसेंटेज 70 है. ऐसे में इन दोनों ही टीमों को अगर पीछे खिसकाना है वो इंडिया को भी अपने सभी मैच जीतने होंगे तभी वो फाइनल में अपनी जगह बना पायेगा.

Leave a comment

Your email address will not be published.