Test Cricket में इन बल्लेबाजों के बल्ले से बरसे सबसे ज्यादा छक्के
Test Cricket में इन बल्लेबाजों के बल्ले से बरसे सबसे ज्यादा छक्के

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, जहां कब क्या हो जाए, इसके बारे में किसी को भनक भी नहीं होती है। वहीं क्रिकेट का सबसे बड़ा और कठिन फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) को माना जाता है। क्रिकेट में जहां हर दिन रिकॉर्ड्स का एक नया खेल होता है। तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में भी ऐसे ही रिकॉर्ड आए दिन बनते और टूटते नजर आते हैं, जिसको लेकर चर्चाएं भी तेजी से होती हैं।

इस फॉर्मेट में खिलाड़ियों के पास खुद को निखारने का सुनहेरा मौका होता है, वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे देखे गए है, जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट (Test Cricket) में सबसे ज्यादा छक्के जड़कर इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया हैं। आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है इन्हीं बल्लेबाजों के बारे में…

Test Cricket में इन बल्लेबाजों के बल्ले से बरसे सबसे ज्यादा छक्के

1. ब्रेंडन मैकुलम

Test Cricket में इन बल्लेबाजों के बल्ले से बरसे सबसे ज्यादा छक्के
Test Cricket में इन बल्लेबाजों के बल्ले से बरसे सबसे ज्यादा छक्के

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे ब्रेंडन मैकलम का नाम, जिन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से सबसे ज्यादा छक्के लगाकर अपना नाम इतिहास में दर्ज कराया है। बता दें सिर्फ टेस्ट (Test Cricket) ही नहीं बात चाहे वनडे की हो या फिर टी20 क्रिकेट की, ब्रेंडन का अपनी बल्लेबाजी के प्रति दृष्टिकोण वहीं रहा और वे गेंद के सबसे विनाशकारी हिटरों में से एक थे।

बता दें जहां Test Cricket में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल माना जाता है, तो वहीं इस फॉर्मेट में अब तक ऐसे कई बल्लेबाज देखने को मिले है, जिन्होंने अपनी धमाकेदार पारी से सभी गेंदबाजों के होश उड़ा दिए है। न्यूजीलैंड की तरफ से इस खिलाड़ी ने साल 2004 से लेकर 2016 तक टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) खेला। उन्होंने अपने करियर के 101 टेस्ट मैचों में कुल 107 छक्के लगाए। वहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज फिलहाल वही हैं। इसके साथ ही ब्रेंडन मैकुलम के नाम ही टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक भी शामिल है।

2. एडम गिलक्रिस्ट

Test Cricket में इन बल्लेबाजों के बल्ले से बरसे सबसे ज्यादा छक्के
Test Cricket में इन बल्लेबाजों के बल्ले से बरसे सबसे ज्यादा छक्के

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का नाम, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। बता दें बाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज को सबसे महान विकेटकीपिंग बल्लेबाजों में से एक माना जाता है।

उन्होंने साल 1999 में टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में डेब्यू किया और 2008 तक उन्होंने कुल 96 टेस्ट मैचों की 137 पारियों में बल्लेबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने कुल 100 छक्के लगाए। गिलक्रिस्ट को दुनिया का सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज रहते हुए ऑस्ट्रेलिया की दो वर्ल्ड कप जीत में अहम योगदान दिया था। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी ज्यादा देखने को मिलता है। बता दें क्रिकेट में ये सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक रहे है।

3. क्रिस गेल

Test Cricket में इन बल्लेबाजों के बल्ले से बरसे सबसे ज्यादा छक्के
Test Cricket में इन बल्लेबाजों के बल्ले से बरसे सबसे ज्यादा छक्के

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम, जिन्हें दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाज माने जाते हैं। बता दें गेल ने क्रिकेट के इस खेल के सभी प्ररुपों में एक सफल क्रिकेट करियर बनाया। ऐसा भी कहा जाता है कि छक्के लगाना तो गेल के लिए बच्चों जैसा काम है। वहीं जब भी गेल मैदान पर आते है तो विपक्षी टीम के गेंदबाजों में एक अलग लेवल का खौफ दिखाई देता है। उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) को अलविदा नहीं कहा है लेकिन वो साल 2014 के बाद टेस्ट में कभी नजर नहीं आए। उन्होंने 103 टेस्ट मैचों की 182 पारियों में 98 छक्के लगाए और इस लिस्ट में वे तीसरे नंबर हैं।

4. जैक कलिस

Test Cricket में इन बल्लेबाजों के बल्ले से बरसे सबसे ज्यादा छक्के
Test Cricket में इन बल्लेबाजों के बल्ले से बरसे सबसे ज्यादा छक्के

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर रहे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज जैक कैलिस का नाम, जिन्होंने अपने करियर में कुल 166 टेस्ट मैचों में 97 छक्के लगाए। बता दें कैलिस को खेल की शओभा बढ़ाने वाले अब तक के महानतम ऑलराउंडर में गिना जाता है। वे अपने करियर के दौरान सभी पारूपों में दक्षिण अफ्रीका की टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य थे। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ही धमाल मचाते हुए टीम को अहम योगदान दिया है। बता दें टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के मामले में वो चौथे नंबर पर हैं। ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से बेहद शानदार था. कैलिस ने अपने करियर में 13 हजार से ज्यादा रन बनाए थे।

5. वीरेंद्र सहवाग

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग का नाम, जिन्होंने अंतरा2राष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजी के अपने आक्रामक प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे। बता दें टेस्ट हो या वनडे हर किसी में सहवाग ने अपने नाम का लोहा मनवाया। इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सफल टेस्ट क्रिकेट करियर बनाने में कोई भी कमी छोड़ी और इस मुकाम को उन्होंने हासिल कर लिया।

बता दें सहवाग ने 180 टेस्ट पारियों में 49.34 की औसत से 8586 रन अपने नाम किए। वहीं सहवाग टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में दो तिहरे शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं। इसके अलावा वे टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की सूची में 5वें स्थान पर हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 91 छक्के हैं।

6. ब्रायन लारा

इस लिस्ट में छठ्ठे नंबर पर है वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक, जिन्होंने अपनी दमदार और धमाकेदार पारी के चलते एक बड़ी और अलग पहचान हासिल की। बता दें यि पूर्व कप्तान बड़े-बड़े शॉट्स लगाने में माहिर थे, जिन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) के दौरान पर 232 पारियों में कुल 88 छक्के जड़े और अपनी तेजतर्रार बल्लेबाज से इस खिलाड़ी ने क्रिकेट इतिहास में तमाम रिकॉर्ड्स बनाए और गेंदबाजों को खूब परेशान किया।

बता दें अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी करते वक्त गेंदबाज को काफी परेशान किया। बाएं हाथ के यह बल्लेबाज हमेशा स्टाइलिश क्रिकेट खेलने के लिए भी जाने जाते हैं। अपने 17 साल के टेस्ट करियर में 52.59 की औसत से 60.51 की स्ट्राइक रेट से 11953 रन की विशाल पारी खेली। उनके 34 शतकों और 9 दोहरे शतकों को शायद ही कोई भुला सके।

7. क्रिस कैरंस

इस लिस्ट में सातवे नंबर पर है न्यूजीलैंड के क्रिस केर्न्स का नाम, जिन्होंने Test Cricket में सबसे अधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाई हैं। आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में टीम की कमान भी संभाली है। लेकिन, बात टेस्ट मैचों की है तो टेस्ट क्रिकेट में क्रिस ने कुछ 87 छक्के लगाए। वहीं इस आलराउंडर क्रिकेटर ने अपने क्रिकेट के दिनों में कई चोटों का सामना किया।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार क्रिस केर्न्स ने बतौर बल्लेबाज 62 टेस्ट मैचों की 104 पारियों में 33.53 के औसत से कुल 3320 रन बनाए। आप इस बात का अंदाजा आंकड़ों से ही लगा सकते हैं कि यह खिलाड़ी अपने दिनों में किस तरह की बल्लेबाजी करता था। क्योंकि उसने मात्र 62 टेस्ट मैचों में ही 87 छक्के जड़ दिए थे।

8. विवियन रिचर्ड्स

इस लिस्ट में आठवें नंबर पर है वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स का नाम, जिनकी खतरनाक और धमाकेदार पारी को भला कौन कैसे भूल सकता है। जिन्होंने छक्कों का सैलाब से गेंदबाजों को जमकर परेशान किया है। वहीं इसके साथ ही विकेट्स के बीच में ये खिलाड़ी रन चुराने में भी काफी आगे थे। जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सबसे ज्यादा छक्के लगाकर इतिहास में अपना नाम दर्ज किया।

बता दें रिचर्ड्स के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 1974 से 1991 के बीच 121 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 182 पारियों में 50.23 की एवरेज से 8540 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 24 शतक और 45 अर्धशतकीय पारियां निकलीं। टेस्ट क्रिकेट में रिचर्ड्स का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 291 रन है।

9.एंड्रयू फ्लिंटॉफ

Test Cricket में इन बल्लेबाजों के बल्ले से बरसे सबसे ज्यादा छक्के
Test Cricket में इन बल्लेबाजों के बल्ले से बरसे सबसे ज्यादा छक्के

इस लिस्ट में 9वें नंबर पर है इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एंड्रयू फ्लिंटॉफ का नाम, जिन्होंने भी टेस्ट क्रिकेट करियर में छक्कों की खूब बारिश की। इसलिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वालों की लिस्ट में फ्लिंटॉक नंबर 9 पर मौजूद हैं।

ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 79 टेस्ट मैचों में कुल 82 छक्के लगाए। फ्लिंटॉक का क्रिकेट करियर बेहतरीन रहा। गेंदबाजी के अलावा फ्लिंटॉक ने 31.77 की औसत से 3,845 रन भी बनाए। उन्होंने पांच शतक और 26 अर्द्धशतक बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2004 में बर्मिंघम में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी 191 गेंद 167 में 7 छक्के थे। आपको बता दें, फ्लिंटॉफ की एक और खासियत यह रही कि उन्होंने जो भी टेस्ट मैच खेला, उसमें कम से कम एक छक्का जरूर लगाया था।

10. मैथ्यू हेडन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन टेस्ट फॉर्मेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में नंबर 10 पर हैं। बतौर ओपनर इस खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर फैंस के दिलों पर राज किया। इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में भी अपने छक्कों की बारिश से सभी को काफी मनोरंजित किया है। हेडन ने खेली गई 184 टेस्ट पारियों में कुल 82 छक्के लगाए। अगर उनके टेस्ट आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 50.73 की औसत से 8,625 रन बनाए। इसके अलावा, अपने प्रदर्शन पर सवार, हेडन ने अपने 15 साल के टेस्ट करियर के दौरान 30 शतक और 29 अर्द्धशतक लगाए।

Leave a comment

Your email address will not be published.