T20 Blast: क्रिकेट का खेल दुनिया भर में पसंद किया जाता है. टी20 डोमेस्टिक लीग को लेकर काफी क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित रहते है और ऐसे ही कल रात खेले गये टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) के फाइनल मैच में हैंपशायर और लंकाशायर के बीच रोमांचक मुकाबले में हैंपशायर को एक रन की रोमांचक जीत हासिल हुई. एक रन की नजदीकी जीत के साथ ही हैंपशायर की टीम ने ख़िताब को अपने नाम किया. पर इस फाइनल मैच के आखिरी ओवर में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसमें सबको हैरत में डाल दिया था.

फाइनल ओवर में हुआ अजीबोगरीब कारनामा

T20 Blast

हैंपशायर और लंकाशायर के बीच खेले गये मुकाबले में लंकाशायर को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी. हैंपशायर ने आखरी ओवर नाथन एलिस को दिया. जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुरुआती पांच गेंदों में सिर्फ 6 रन दिए और एक विकेट भी अपने नाम किया. आखरी गेंद पर जैसे ही योर्कर पर रिचर्ड ग्लीशन आउट हुए तो हर तरफ हैंपशायर के खिलाडी अपनी जीत की ख़ुशी मानते हुए दिखे. आतिशबाजी भी शुरू हो चुकी थी लेकन फिर अंपायर में नो बल देते हुए सबको सकते में डाल दिया. लंकाशायर को एक और गेंद मिल गयी और जीत की उम्मीद जग गयी.

पर नहीं मिला किस्मत का साथ

लंकाशायर को आखरी गेंद पर सिर्फ तीन रनों की जरुरत थी लेकिन बल्लेबाज़ रिचर्ड ग्लीशन गेंद को मार नहीं सके और सिर्फ एक रन की बना पाए. इस वजह से हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद हैंपशायर को एक रन की जीत मिली और सभी खिलाडियों ने एक बार फिर T20 Blast जीतने की खुशियाँ मनाई.

T20 Blast का ऐसा रहा फाइनल मुकाबला

हैंपशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए. टीम की शुरुआत ज्यादा बेहतर नहीं रही लेकिन हैंपशायर की तरफ से सबसे ज्यादा रन बेन मैकडरमोट ने बनाए. उनकी 62 रनों की पारी की वजह से  टीम का टोटल 152 पहुंचा.

इसके बाद लक्ष्य का पिचा करने उतरी लंकाशायर की शुरुआत सधी हुई रही सभी खिलाडियों ने अच्छी शुरुआत तो की लेकिन नियमित अंतराल पर गिरते विकेट की वजह से टीम को अंत में सिर्फ 1 रन से खिताबी (T20 Blast) हार का सामना करना पड़ा.

Leave a comment

Your email address will not be published.