Sunil Gavaskar: इंडियन क्रिकेट टीम के विश्व विजेता और लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर आज के समय में भी वर्ल्ड क्रिकेट में एक बड़ा नाम है. उन्होंने अपने दम पर कई मौकों पर टीम को संकट से उबारा है. शानदार बल्लेबाज़ी के बाद अब सुनील गावस्कर इंग्लैंड की धरती पर एक और बड़ा कारनामा करने वाले है. जी हाँ सुनील गावस्कर के नाम इंग्लैंड के लीसेस्टर का स्टेडियम के नाम रखे जाना है. वह पहले भारतीय क्रिकेटर होंगे, जिनके नाम पर इंग्लैंड में क्रिकेट स्टेडियम होगा.

Sunil Gavaskar ने इस घोषणा पर दिया ये बयान

Sunil Gavaskar

इंग्लैंड में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के नाम क्रिकेट स्टेडियम होने पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए यह कहा, “मैं खुश और सम्मानित हूं कि लीसेस्टर में एक मैदान का नाम मेरे नाम पर रखा जा रहा है. लीसेस्टर संभवतः खेल के सबसे मजबूत समर्थकों वाला शहर है, विशेष रूप से भारतीय क्रिकेट और इसलिए यह वास्तव में एक बड़ा सम्मान है.”

हम बता दें इसके अलावा भारत स्पोर्ट्स एंड क्रिकेट क्लब के स्वामित्व वाले पांच एकड़ के मैदान की पवेलियन की दीवारों में से एक पर 73 साल के सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की पेटिंग बनाई जा चुकी है.  साथ ही अमेरिका के कैंटकी में एक मैदान का नाम ‘सुनील गावस्कर फील्ड’ है. वहीं, तंजानिया के जांसीबार में ‘सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) क्रिकेट स्टेडियम’ तैयार हो रहा है. काउंटी में उन्होंने काफी समय तक लीसेस्टर के लिए क्रिकेट खेला है,

सुनील गावस्कर का शानदार करियर

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपने 16 साल के शानदार क्रिकेट करियर में 13,214 रन बनाए हैं. वो इंडिया के लिए 10 हज़ार से ज्यादा रन बनाने वाले चुनिन्दा बल्लेबाज़ो में से एक थे. इनमें 1971 से 1987 तक 35 शतक शामिल हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में 10000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर बने थे. उन्होंने 7 मार्च 1987 में अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने भारत के लिए 100 से ज्यादा वनडे मैच भी खेले. रिटायरमेंट के बाद वह कमेंट्री में नाम कमा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी सनी डेज भी लिखी है.

Leave a comment

Your email address will not be published.