Lucknow Super Giants: साउथ अफ्रीका क्रिकेट भी इंडियन क्रिकेट बोर्ड के ही नक़्शे कदम पर चलते हुए साउथ अफ्रीका प्रीमियर लीग की शुरुआत करने जा रही है. हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजियों ने साउथ अफ्रीका प्रीमियर लीग के लिए टीम खरीदने में रूचि दिखाई थी. पिछले हफ्ते लगभग 29 निवेशकों में नीलामी में बोली लगाई थी. साउथ अफ्रीका की इस टी20 लीग में आईपीएल की नयी नवेली लखनऊ सुपर जायंटन्स ने भी अपनी टीम खरीदी है.

लखनऊ सुपर जायंटन्स (Lucknow Super Giants) के मालिक संजीव गोयनका है जो कि RPSG Group के भी मालिक हैं. RPSG ग्रुप ने डरबन की टीम को खरीदा है. ऐसे में हम आपको बताते है की लखनऊ सुपर जायंटन्स के उन पांच खिलाडियों के बारे में जो आईपीएल के बाद साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में भी खेलते हुए दिखाई देंगे.

1. जेसन होल्डर

वेस्टइंडीज़ के धाकड़ आलराउंडर जेसन होल्डर को आईपीएल 2022 में मेगा ऑक्शन में लखनऊ की टीम ने 8.75 करोड़ की कीमत में अपनी टीम के साथ जोड़ा था. लखनऊ की तरफ से खेलते हुए 12 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किया है. बल्ले से उनके रन नहीं निकले है और 12 मैच में सिर्फ 58 रन के साथ उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. ऐसे में उम्मीद है की साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में भी लखनऊ की खरीदी गयी टीम से जेसन होल्डर खेलते हुए नजर आये.

2. मार्कस स्टोइनिस

आईपीएल 2022 में लखनऊ की टीम से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ मार्कस स्टोइनिस को मेगा ऑक्शन मने 9.20 करोड़ की बड़ी बोली के साथ खरीदा गया था. आईपीएल 2022 उनके लिए ज्यादा ख़ास नहीं रहा और 10 पारियों में उन्होंने सिर्फ 156 रन ही बनाये जिसमें एक या दो ही अच्छी पारियाँ शामिल थी. गेंदबाजी में भी उनके हाथ निराशा ही लगी और 11 मैचों में वो सिर्फ 4 विकेट ही चटका पाए. एक अनुभवी खिलाडी होने की वजह से हम उम्मीद कर सकते है की लखनऊ (Lucknow Super Giants) अपनी खरीदी हुई टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस को चुन कर एक आलराउंडर को टीम से जोड़ सकती है.

3. क्विंटन डी कॉक

Lucknow Super Giants

साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक का नाम इस लिस्ट में ना हो ऐसा नहीं हो सकता है. लखनऊ ने क्विंटन डी कॉक को इस साल 6.75 करोड़ की भारी रकम के साथ खरीदा था. अपनी रकम को सही साबित करते हुए उन्होंने लखनऊ (Lucknow Super Giants) की टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन भी किया है. 15 मैच में क्विंटन डी कॉक ने 36 से ज्यादा की एवरेज से 508 रन बनाये थे. टीम के लिए 500 से ज्यादा रन बानने वाले दो दूसरे बल्लेबाज़ थे. ऐसे में लखनऊ की फ्रेंचाइजी यही चाहेगी कि यह दिग्गज खिलाड़ी उनकी टीम के साथ जुड़े रहे. जिसके लिए नीलामी में डरबन की फ्रेंचाइजी क्विंटन डी कॉक को टारगेट जरूर करेगी.

4. एविन लुईस

लखनऊ सुपर जायंटन्स (Lucknow Super Giants) की तरफ से साल 2022 में मेगा ऑक्शन में एक और वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ एविन लुईस को भी टीम के साथ जोड़ा गया था. लुईस को 2 करोड़ की कीमत के साथ जोड़ा गया था. एविन को आईपीएल 2022 में सिर्फ 6 ही मैच खेलने का मौका मिला और इन मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 73 रन की निकले. उन्होंने एक मैच में अर्धशतक भी लगे था लेकिन बाकि मैचों में वो फ्लॉप ही साबित हुए. पर एविन लुईस अपने दम पर मैच का रुखा बदलने में सक्षम है. ऐसे में डरबन की फ्रेंचाइजी के लिए लखनऊ उन्हें जरूर टारगेट करेगी.

5. मार्क वुड

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाडी मार्क वुड भी इस लिस्ट का हिस्सा बन सकते है. लखनऊ सुपर जायंटन्स (Lucknow Super Giants) की टीम ने आईपीएल 2022 में नीलामी के दौरान मार्क वुड को 7.50 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा था. सीज़न में चोट के चलते मार्क एक भी मैच नहीं खेल पाए. उनको वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोट लग रही थी और वो तभी से क्रिकेट मैदान से बाहर चल रहे है. लेकिन उनके सही होने की उम्मीद के चलते लखनऊ की टीम के बार फिर उनपर दाँव लगाकर टीम की गेंदबाज़ी को मजबूत करना चाहेगी.

Leave a comment

Your email address will not be published.