इंडियन प्रीमियर लीग के जनक कहे जाने वाले ललित मोदी (Lalit Modi) को शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी हो जो ना जानता हो. हाल ही में मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ उन्होंने अपने रिश्ते की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उसी के बाद से दोनों ही लोग चर्चा का विषय बन चुके है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सुष्मिता सेन के साथ रिश्तों की बात शेयर करने के बाद से ही मोदी की तरफ से कोई जवाब नही आया था. लेकिन हाल फिलहाल में इंटरनेट पर ट्रोल होने की वजह से उन्होंने अब खुद को अकेले छोड़ने की बात कहते हुए चुप्पी तोड़ी है.

Lalit Modi ने अपनी रिश्तों पर तोड़ी चुप्पी

ललित मोदी ने 14 जुलाई को ट्विटर पर एक पोस्ट की थी जिसके अनुसार उन्होंने सुष्मिता सेन को डेट किये जाने की जानकारी को शेयर किया था. इसके बाद से ही वो लगातार सोशल मीडिया में ट्रेंडिंग टॉपिक बने हुए है.

अपने रिश्तो को लेकर ललित मोदी (Lalit Modi) को सोशल मीडिया पर काफी अलग अलग रिएक्शन मिल रहे है. ऐसे में मोदी ने अपने ट्रोलर्स को कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये एक सवाल पूछा की लोगो को उनको ट्रोल करने का इतना शौक क्यों है?

“मीडिया मुझे (Lalit Modi) ट्रोल करने के लिए इतना जुनूनी क्यों है. मुझे जाहिर तौर पर 4 गलत तरीकों से टैग किया जा रहा है. क्या कोई मुझे समझा सकता है? मुझे लगता है कि हम अभी भी मीडिएबल एज में ही रह रहे हैं कि दो लोग दोस्त नहीं हो सकते हैं और फिर अगर केमिस्ट्री सही है और समय अच्छा है, तो यह जादू हो सकता है. मेरी सलाह है, जियो और दूसरों को जीने दो.”

पहली पत्नी का भी किया जिक्र

ललित मोदी (Lalit Modi) ने शेयर किए गए ट्वीट में अपनी पहली पत्नी मीनल को लेकर भी खुलासा किया है. शेयर किए गए पोस्ट में आईपीएल के फाउंडर ने लिखा,

“आप लोग फेक न्यूज नहीं, बल्कि सही न्यूज लिखें और अगर आप नहीं जानते हैं तो मुझे अपनी लाइफ के सभी दिवंगत प्रेम संबंधों को उजागर करने दें. मीनल मोदी 12 साल तक मेरी सबसे अच्छी दोस्त थीं, इस दौरान वो शादीशुदा भी रहीं. वो मेरी मां की दोस्त नहीं थीं. यह सब अफवाहें हैं. इस छोटी सोच से बाहर निकलने का समय आ गया है. आशा है कि आप इसका मतलब जानते हैं.”

ललित मोदी (Lalit Modi) ने अपने पोस्ट में पूरी दुनिया से सवाल करते हुए कहा है कि,

“मैं आप लोगों से अपना सिर ऊंचा रखता हूं. आप मुझे ‘भगोड़ा’ कहते हैं तो आप बताएं कि किसी अदालत ने मुझे ‘कभी दोषी’ ठहराया है. मुझे इस देश में किसी एक इंसान का नाम बताइए, जिसने मेरे जैसा काम करके देश के नाम कर दिया हो. आपको क्या लगता है कि आप मुझे भगोड़ा कहेंगे और मैं इसकी परवाह करूंगा?”

पोस्ट में घोटाले पर भी कही ये बड़ी बात

मोदी ने कहा कि उन्हें रिश्वत लेने की जरूरत नहीं है. वे डायमंड स्पून लेकर पैदा हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि वह पैसे लेकर आए थे न कि उन्होंने पैसा लिया. मोदी ने लिखा,

“नहीं, मैं डायमंड स्पून लेकर पैदा हुआ हूं. मैंने कभी कोई रिश्वत नहीं ली और न ही मुझे कभी इसकी जरूरत पड़ी. शायद आप भूल गए हैं कि मैं राय बहादुर गूजरमल मोदी का बड़ा पोता हूं. मैं पैसे लेकर आया था न कि मैंने पब्लिक का पैसा लिया. मैंने कभी सरकार से भी फेवर नहीं मांगा. मैंने ‌अपने बर्थडे वाले दिन 29 नवंबर 2005 को BCCI जॉइन किया था.”

फेक मीडिया पर शर्म आती है: Lalit Modi

Lalit Modi

ललित ने कहा कि जब उन्होंने बीसीसीआई जॉइन किया था तब बीसीसीआई के पास 40 करोड़ रुपये थे और जब वे बीसीसीआई छोड़ कर गए तब बीसीसीआई के अकाउंट में 47,680 करोड़ रुपये थे. मोदी ने खुलासा किया,

“उस वक्त इनके बैंक अकाउंट में 40 करोड़ रुपए थे. जब मुझे बैन किया गया था उस वक्त उनके अकाउंट में 17 मिलियन डॉलर यानी 47 हजार 680 करोड़ रुपए थे. क्या कभी किसी ने हेल्प की? नहीं. उन्हें पता भी नहीं था कि कहां से शुरुआत करनी है. फेक मीडिया आपके ऊपर शर्म आती है. अब आपको वो एक हीरो की तरह नजर आते हैं, थोड़ी ईमानदारी से काम करिए.”

Leave a comment

Your email address will not be published.