Asia Cup 2022

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में निर्णायक मुकाबला खेलने मैदान में उतरी है. मैच में एक बार फिर से रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और जोस बटलर को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. इस मैच में उम्मीद थी की इंडियन टीम बिना किसी बदलाव के साथ उतरेगी लेकिन टॉस जीतकर जैसे ही रोहित शर्मा ने टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम नहीं बताया तो फैंस काफी उदास हो गये. लेकिन क्यों तीसरे और निर्णायक मैच में टीम ने अपने सबसे सफल खिलाडी को बाहर बैठाया है जिसकी वजह भी कप्तान ने साफ़ कर दी है.

पिछले मैच में चोटिल हुए Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah

इंडियन टीम के कप्तान के अनुसार इंग्लैंड के खिलाफ दुसरे वन डे मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन वो मैच के अंतिम ओवरों में अपनी पीठ में दर्द से परेशानी भी दिखाई दिए थे. दर्द के बावजूद उन्होंने मैच में गेंदबाजी की और इंग्लैंड का आखिरी विकेट अपने नाम किया.

रोहित ने बताया की बुमराह (Jasprit Bumrah) की पीठ में अकड़न की समस्या है. वह अपने इस अनुभवी गेंदबाजी के साथ किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम देने का निर्णय लिया है. ताकि वो आसानी से जल्द ही चोट से रिकवर हो सके.

मोहम्मद सिराज को मिला प्लेयिंग XI में मौका

बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह भारतीय टीम में तीसरे मैच के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मौका दिया है. सिराज इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं और उन्हें सीरीज में खेलने का आज मौका भी मिल गया है. टीम प्रबंधन ने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के नाम पर विचार नहीं किया क्योंकि पेट में खिंचाव के बाद उन्होंने अभी पूरी फिटनेस हासिल नहीं की है.

बीसीसीआई से जारी बयान के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह  (Jasprit Bumrah) पीठ में ऐंठन के कारण इस मैच से बाहर हैं. अर्शदीप चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. वह पेट के दाहिने हिस्से में खिंचाव से अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं.”

तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा.

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स और रीस टॉपली.

Leave a comment

Your email address will not be published.