IPL में एक समय इन खिलाड़ियों का चलता था सिक्का, लेकिन अब जी रहे है गुमनाम जिंदगी
IPL में एक समय इन खिलाड़ियों का चलता था सिक्का, लेकिन अब जी रहे है गुमनाम जिंदगी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक ऐसी लीग है जहां दुनियाभर के युवा खिलाड़ियों को अपना हुनर और जलवा बिखेरने का एक सुनहेरा मौका मिलता है। जहां इस मंच के जरिए कुछ खिलाड़ी अपने टैलेंट को दिखाने में कामयाब होते है, तो वहीं कुछ अनुभवी खिलाड़ी खराब प्रदर्शन के चलते अपनी सालों पुरानी मेहनत को डुबा देते है।

वहीं IPL के बदौलत उन भारतीय खिलाड़ियों को काफी ज्यादा फायदा हुआ जिन्हें कभी इंटरनेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला था। इसी बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है, जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता लेकिन इसके बाद उन खिलाड़ियों का नाम और निशान लगभग गायब हो गया है। आइये बताते है उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में…

IPL में एक समय इन खिलाड़ियों का था राज, आज जी रहे हैं गुमनाम जिंदगी

1.स्वप्निल असनोदकर

IPL में एक समय इन खिलाड़ियों का था राज, आज जी रहे हैं गुमनाम जिंदगी
IPL में एक समय इन खिलाड़ियों का था राज, आज जी रहे हैं गुमनाम जिंदगी

ये खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज ग्रैम स्मिथ के साथ ओपनिंग करते थे। बता दें स्वापनिल असनोडकर ने आईपीएल के पहले सीजन में 9 पारियों में 35 की औसत से 311 रन बनाए थे। असनोडकर की बल्लेबाजी का असर ऐसा रहता था कि लोग भूल जाते थे कि उनके साथ स्मिथ नाम का दिग्गज बल्लेबाजी कर रहा है। लेकिन IPL के अगले सीजन में रन न बनाने के कारण असनोडकर को टीम से बाहर कर दिया गया और इस समय उन्हें बहुत कम लोग जानते होंगे, क्योंकि ये खिलाड़ी अब गुमनामी जिंदगी बिताने में मजबूर हैं।

2.कमरान खान

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है IPL साल 2009 में अपनी घातक गेंदबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कमरान खान का नाम , जिनका बचपन भले ही उत्तरप्रदेश के एक गरीब परिवार में बिता लेकिन इस खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा पूरी दुनिया में दिखाई। बता दें साल 2009 में कमरान खान ने आईपीएल (IPL) के जरिए खूब नाम कमाया था। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 9 मैचों में 9 विकेट हासिल की थी। लेकिन कमरान खान को सब गेदबाजों से अलग करने वाला उनका गेंदबाजी का एक्शन ही उनके लिए मुसीबत बन जाएगा इसके बारे में भला किसको पता था।

कमरान खान के एक्शन को लेकर उन पर सवाल उठाए गए, जिसके बाद उन्होंने साल 2011 में कुछ ही मैच खेले लेकिन साधारण प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। वहीं साल 2012 में उनका खेती करते हुए एक तस्वीर सामने आई थी, जिस पर राजस्थान रॉयल्स में कमरान खान के कप्तान रहे शेन वॉर्न ने कहा था कि उनका टैलेंट वेस्ट कर दिया गया है। इस समय ये खिलाड़ी गुमनाम जिंदगी बिताने में मजबूर हैं।

3.पॉल वल्थाटी

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज पॉल वल्थाटी का नाम, जिन्होंने आईपीएल (IPL) में किंग्स XI पंजाब टीम के लिए खेलते हुए कई यादगार पारियां खेली है। साल 2011 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 63 गेंदों में 120 रनों की नाबाद पारी खेल कर सभी को चौंका दिया था। इस सीजन में पॉल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज थे।

हालांकि, अगले साल में उनके प्रदर्शन में गिरावटी देखते हुए उन्हें मौका नहीं दिया गया और उन्हें टीम से बाहर कर दिया। उनका आखिरी मैच साल 2013 में था जहां उन्होंने KXIP के लिए सिर्फ 6 रन बनाए थे। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 23 मैचों में 505 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा पॉल ने आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट भी हासिल किए थे। लेकिन उनके प्रदर्शन में गिरावटी होने के चलते उन्हें इस समय गुमनामी जिंदगी गुजारनी पड़ रही हैं।

4. श्रीनाथ अरविंद

 

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है साल 2011 में आईपीएल (IPL) के सबसे चर्चित गेंदबाज का नाम, जिन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ चार विकेट चटकाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद ने कहा था कि सीनियर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क से उन्हें काफी कुछ सिखाया है।

बता दें अरविंद ने इस दौरान रिद्धिमान साहा, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर और पंजाब के कप्तान जॉर्ज बेली को आउट किया। इस बात से ये साबित होता है कि उनकी गेंदों में वो बात थी जिससे विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते थे। हालांकि इस प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ी को ज्यादा मौके नहीं मिले और ये खिलाड़ी फिलहाल गुमनाम जिंदगी बिताने पर मजबूर है।

5. राहुल शर्मा

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है पंजाब के रहने वाले लेग स्प‍िनर राहुल शर्मा का नाम, जिन्होंने पॉल वल्थाटी से भी आगे का सफर तय किया था। बता दें राहुल भी पॉल की तरह साल 2011 में IPL की खोज थे। राहुल ने आईपीएल के उस सीजन में पुणे वॉरियर्स के लिए खेलते हुए 14 विकेट लिए और अपनी लेग ब्रेक तथा गुगली से टीम इंडिया के सेलेक्टरों को भी इतना प्रभावित कर दिया कि उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल गई। वहीं राहुल ने भारत के लिए 4 वनडे और 2 ट्वंटी 20 इंटरनेशनल खेले भी, लेकिन अब वो भी अब अपनी आईपीएल टीम पुणे वॉरियर्स की तरह लाइमलाइट से गायब हो चुके हैं।

इसके साथ ही राहुल के करियर की बर्बादी के पीछे ऐसा माना जाता है कि उनके जिंदगी से जुड़े ड्रग्स कांड का हाथ रहा है, जिमसें वो साउथ अफ्रीका के बॉलर वायन पार्नेल के साथ पकड़े गए थे और उनका ड्रग्स टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। उस कांड के बाद उनका करियर गिरता ही चला गया और अब वो लगभग गुमनाम हो चुके हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published.