IPL में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट हुए ये 5 खिलाड़ी
IPL में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट हुए ये 5 खिलाड़ी

दुनियाभर में सबसे ज्यादा पंसदीदा की जाने वाली लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) है, जहां दुनिया के हर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए इसका हिस्सा बनते है। वैसे तो ये लीग युवा खिलाड़ियों के लिए काफी खास मानी जाती है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस मंच से खिलाडियों की जिंदगी एक दम बदल जाती है।

वहीं IPL में मैदान पर हर बल्लेबाज अपनी टीम की तरफ से एक बड़ी पारी खेलने के इरादे से उतरता तो जरूर है, लेकिन पारी की पहली गेंद को खेलने से पहले हर खिलाड़ी के पसीने छूट जाते है, क्योंकि उस समय बल्लेबाज को पिच के उछाल का अहसास नहीं होता है, जिसके चलते कई बार खिलाड़ी पहली गेंद पर ही अपना विकेट गंवा बैठता है।

ऐसा ही IPL 2022 में देखने को मिला है, जहां अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली 3 बार पहली गेंद पर बिना खाता खोले गोल्डन डक का शिकार हुए। आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी के बारे में…

IPL में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट हुए ये 5 खिलाड़ी

5. गौतम गंभीर

IPL में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट हुए ये 5 खिलाड़ी
IPL में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट हुए ये 5 खिलाड़ी

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में 2 बार IPL का खिताब जिताने वाले खिलाड़ी का नाम। बता दें गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी के दौरान टीम को अकेले दम पर कई मैच जिताए है, लेकिन ऐसा भी हुआ है जब ये खिलाड़ी पहली बॉल पर आउट होकर पवेलियन लौटा है। बता दें साल 2014 में गौतम गंभीर तीन बार गोल्डन डक का शिकार हुए थे और आईपीएल के अपने करियर में ये खिलाड़ी कुल 12 बार शून्य पर आउट हुआ है।

वहीं अगर एक नजर डालें गौतम गंभीर के IPL करियर की तो बता दें उन्होंने अभी तक दिल्ली और कोलकाता टीम के लिए कुल मिलाकर 154 मैच खेले है। इस दौरान उनके बल्ले से 31 की औसत से 4218 रन निकले है, उनके नाम आईपीएल में 36 अर्धशतक दर्ज है। वहीं आईपीएल 2022 में गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मेंटॉर की भूमिका अदा करते नजर आए।

4.अजिंक्य रहाणे

IPL में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट हुए ये 5 खिलाड़ी
IPL में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट हुए ये 5 खिलाड़ी

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे का नाम है। जिन्हें धैर्य और संयम से बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। लेकिन बता दें अजिंक्य रहाणे भी कुल 13 बार आईपीएल में गोल्डन डक का शिकार बन चुके हैं। आईपीएल में साल 2008 से लेकर रहाणे दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, राजस्थान के अलावा राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए भी खेल चुके हैं।

वहीं आईपीएल 2022 में रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आए। अगर उनके आईपीएल (IPL) करियर की बात करें तो रहाने ने अभी तक 158 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 30 से ज्यादा की औसत से 4074 रन बनाए है। उनके बल्ले से आईपीएल में 2 शतक और 28 अर्धशतक भी निकले हैं।

3. पार्थिव पटेल

IPL में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट हुए ये 5 खिलाड़ी
IPL में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट हुए ये 5 खिलाड़ी

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का नाम, जिन्होंने आईपीएल (IPL) के इतिहास में सफल विकेटकीपरों में अपनी जग बनाई है। बता दें पार्थिव ने आईपीएल में सीएसके, डेक्कन चार्जर्स, कोचि टस्कर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया है।

उन्होंने आईपीएल में धाकड़ बल्लेबाजी से अपनी एक अलग पहचान बनाई, लेकिन ये सलामी बल्लेबाज भी आईपीएल में कुल 13 बार पहली गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हो चुका हैं। बता दें उन्होंने इंडियन टीम के लिए दो T20 मैच खेले हैं और आईपीएल में139 मैच खेल चुके है जिसमें उन्होंने 22.6 की एवरेज से 2848 रन बनाए है। हालांकि उनके बल्ले से 13 अर्धशतक भी निकले है। वहीं मौजूदा समय में पार्थिव पटेल क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में नजर आते हैं।

2. हरभजन सिंह

IPL में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट हुए ये 5 खिलाड़ी
IPL में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट हुए ये 5 खिलाड़ी

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का नाम , जो अपनी फिरकी गेंदों से दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाने का दमखम रखते थे। लेकिन इसके अलवा हरभजन बल्ले से भी निचले क्रम में बड़े शॉट लगाने का मद्दा रखते थे। इसीलिए कई बार उनको बल्लेबाजी के लिए भी सराहा जाता रहा है। लेकिन इस खिलाड़ी के नाम आईपीएल इतिहास में 13 बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड भी है।

बता दें गोल्डन डक पर सबसे ज्यादा बार आउट होने की टॉप 5 लिस्ट में हरभजन अकेले गेंदबाज़ हैं। इसके साथ ही इन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियन्स, कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए मैच खेले हैं। अगर उनके करियर पर नज़र डाले तो आईपीएल (IPL) में हरभजन में 163 मैच खेले है। इतने मैचों में उन्होंने 26.87 के एवरेज से 150 विकेट अपने नाम किए हैं। लिहाजा IPL 2022 में उन्हें स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री करते हुए देखा गया।

1. रोहित शर्मा

IPL में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट हुए ये 5 खिलाड़ी
IPL में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट हुए ये 5 खिलाड़ी

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान और मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा का नाम, जिन्हें IPL टीम मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए सफल कप्तान माना जाता है। जहां आईपीएल में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस पांच बार चैंपियन बन चुकी है। भले ही रोहित शर्मा ने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स किए हो लेकिन अउनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज है। बता दें भारतीय लीग के इतिहास में रोहित शर्मा अबतक सबसे ज्यादा 14 बार गोल्डक डक का शिकार हो चुके है।

वहीं अगर एक नजर डाले रोहित शर्मा के IPL करियर पर तो बता दें उन्होंने अभी तक 125 मैच में 32 से ज्यादा की औसत से 3313 रन बनाये है। उनके बल्ले से आईपीएल में 1 शतक और 40 अर्धशतक भी निकल चुके है। आईपीएल 2022 में भी रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आए, लेकिन इस बार टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा, जहां इस साल की सबसे पहली टीम बनी जो प्लेऑफ की रेस में जाने से पहले बाहर हो गई।

Leave a comment

Your email address will not be published.