इन हरकतों की वजह से IPL की छवि पर लगा दब्बा
इन हरकतों की वजह से IPL की छवि पर लगा दब्बा

इंडियन प्रीमयिर लीग (IPL) एक ऐसी लीग है जहां से पूरी दुनिया के खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है। बता दें आईपीएल को भारतीय क्रिकेट में एक क्रांति के रूप में देखा जाता है। जहां साल 2008 से इस लीग की शुरुआत में किसी को भी इस बात का अंदाजा तक नहीं था कि ये पूरी दुनिया की सबसे बड़ी और मुश्किल टी20 लीग बनने वाली है।

बता दें बीसीसीआई के द्वारा आयोजित किए जाने वाली इस लीग में दुनिया भर के धुरंधर खिलाड़ी खेलने के लिए तरसते हैं, जिसके चलते इस IPL से मिलने वाली दौलत और शोहरत हैं। लेकिन बीच-बीच में आईपीएल में भी कई बार ऐसी घटना घटी है जिससे इस लीग को भी आलोचना का सामना करना पड़ा था. ये लीग सिर्फ क्रिकेटर्स की वजह से ही नहीं बल्कि हसीन एंकर्स और दिग्गज कमेंटेटर की वजह से भी पूरी दुनिया में चर्चा का विषय रहती है। आइये जानते है आईपीएल की उन हरकतों के बारे में जिनकी वजह से IPL की छवि पर क्या फर्क पड़ा है?

इन हरकतों की वजह से IPL की छवि पर लगा दब्बा

1. चीयरलीडर के साथ की शर्मनाक हरकत

इन हरकतों की वजह से IPL की छवि पर लगा दब्बा
इन हरकतों की वजह से IPL की छवि पर लगा दब्बा

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है IPL की शुरुआती साल 2008 का एक विवाज जिसने आईपीएल की छवि को खराब किया। बता दें कमेंटेटर्स की दुनिया में न्यूजीलैंड के कमेंटेटर डैनी मॉरिसन एक बड़ा नाम हैं, लेकिन डैनी रिसन की महिलाओं के साथ सीमा पार करने की वजह से उनकी कई बार आलोचना की गई है।

बता दें साल 2008 में मॉरिसन एक बड़े विवाद में फंस गए थे। दरअसल IPL के पहले सीजन में डैनी मॉरिसन ने एक बार पिच रिपोर्ट देते हुए एक चीयरलीडर को अपने कंधों पर उठा लिया था ने भी मॉरिसन एक बड़े विवाद में फंसे गए थे। जहां उन्होंने अपने कंधे पर चीयर लीडर को बिठाकर पिच के बारे में दर्शकों को बताया। इस समय उनके साथ पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज रमीज राजा भी पिच का विश्लेषण कर रहे थे। डैनी मॉरिसन की इस हरकत को लेकर आज भी आईपीएल की जमकर आलोचन की जाती है।

2. हरभजन सिंह ने श्रीसंत को जड़ा था थप्पड़

इन हरकतों की वजह से IPL की छवि पर लगा दब्बा
इन हरकतों की वजह से IPL की छवि पर लगा दब्बा

इस लिस्ट में आईपीएल के दूसरे ऐसे विवाद के बारे में बता रहे है जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था। ये आईपीएल के पहले ही सीजन यानी साल 2008 के दौरान का विवाद है, जिसे थप्पड़ कांड के नाम से जाना जाता है। बता दें मुंबई इंडियंस और किंग्स XI पंजाब के मैच में 2 भारतीय खिलाड़ी आपस में लड़ पड़े थे। दरअसल, भारतीय खिलाड़ी हरभजन ने अपने साथी खिलाड़ी श्रीसंत को जबरदस्त थप्पड़ जड़ा था।

हरभजन इस सीजन में मुंबई के लिए खेल रहे थे जबकि श्रीसंत पंजाब टीम का हिस्सा थे। हालांकि भज्जी को इस विवाद के बाद कुछ मैच के लिए बैन भी कर दिया गया था। इस मामले के बाद अखबारों के पहले पन्ने पर दोनों के बीच हुई लड़ाई की ही खबर छपी थी। इस प्रकरण ने भारतीय क्रिकेट और IPL की छवि को दागदार किया था। हालांकि बाद में दोनों खिलाड़ियों के बीच सुलह हो गई थी। अब हरभजन और श्रीसंत दोनों ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

3.राजस्थान रॉयल्स स्पॉट फिक्सिंग मामला

इन हरकतों की वजह से IPL की छवि पर लगा दब्बा
इन हरकतों की वजह से IPL की छवि पर लगा दब्बा

इस लिस्ट में IPL से जुड़ा तीसरा विवाद है, स्पॉट फिक्सिंग का जिसने पूरी दुनिया में खेली जाने वाली लीग पर दाग लगा दिया और ऐसा दाग कि कोई इसे भविष्य में भी नहीं मिटा सकता है। बता दें क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग दीमक की तरह खेल के रोमांच और खिलाड़ियों के जमीर को खोखला कर रहा है। आईपीएल भी स्पॉट फिक्सिंग से अछूता नहीं रह पाया है।

जहां साल 2013 में IPL फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के 3 खिलाड़ी श्रीसंत, अजीत चंडीला और अंकित छावन को फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं 16 मई 2013 को गिरफ्तार हुए तीनों खिलाड़ियों को लगभग एक महिना जेल में बिताना पड़ा था। इस पूरे मामले के संबंध में एक व्यापक जांच हुई जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स के तीनों खिलाड़ियों को आजीवन प्रतिबंध का सामना करना पड़ा। हालांकि श्रीसंत के मामले में, BCCI ने उनके प्रतिबंध को घटाकर सात साल कर दिया, जिसके फलस्वरूप सितंबर 2020 में श्रीसंत पर लगा बैन खारिज हो गया था।

4. डैनी मॉरिसन ने करिश्मा कोटक को गोद में उठाया

इन हरकतों की वजह से IPL की छवि पर लगा दब्बा
इन हरकतों की वजह से IPL की छवि पर लगा दब्बा

इस लिस्ट में IPL से जुड़ा चौथा विवाद तब का है, जब डैनी मॉरिसन की हरकत ने सभी प्रस्तुतकर्ता या कमेंटेटर को शर्मिंदा कर दिया था। बता दें एक बार उन्होंने एक IPL फिक्सचर का पूर्वावलोकन प्रस्तुत करते हुए, ब्रिटिश-भारतीय मॉडल करिश्मा कोटक के साथ अपने रंगीन मिजाज अंदाज को प्रदर्शित किया।

दरअसल, सबसे पहले तो करिश्मा उनके करीब गई और लापरवाही से उनके बाएं कंधे पर हाथ रख दिया। मॉरिसन ने इस मौके का फायदा उठाया और कुछ सेकंड के लिए अपने डांस मूव्स दिखाते हुए करिश्मा को अपने दाहिने हाथ से उठा लिया। हालांकि करिश्मा ने इस मौके को हंसते हुए रवाना किया, लेकिन किसी भी महिला के लिए इस तरह की हरकत असहज कर सकती है।

Leave a comment

Your email address will not be published.