ये Indian Cricketers शादीशुदा महिला पर हार बैठे अपना दिल
ये Indian Cricketers शादीशुदा महिला पर हार बैठे अपना दिल

भारतीय टीम के खिलाड़ी (Indian Cricketer) अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियां बटोरते रहते है। जहां कई खिलाड़ी अपने रिलेशन को लेकर तो की खिलाड़ी अपनी स्ट्रागल स्टोरी की वजह से लाइमलाइट में छाए रहते है। बता दें भारत में फैंस को क्रिकेटर्स की लाइफ को करीबी से जानने का उत्साह रहता है। उनके लाइफस्टाइल को जहां पसंद किया जाता है तो वहीं कुछ ऐसे किस्से होते है जो इन क्रिकेटर्स की इमेश को खराब कर देते है।

भारत में कुछ ऐसे क्रिकेटर्स (Indian Cricketer) देखे गए है जिन्होंने समाज नहीं करते हुए प्यार में पड़कर तलाकशुदा महिला से शादी की है। क्रिकेटर्स की इस यूनिक लिस्ट में 5 भारतीय शामिल है। आइए एक नजर डालते हैं भारत के ऐसे क्रिकेटर्स पर जिन्होंने तलाकशुदा महिला से शादी की है।

1.शिखर धवन

ये Indian Cricketers शादीशुदा महिला पर हार बैठे अपना दिल
ये Indian Cricketers शादीशुदा महिला पर हार बैठे अपना दिल

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है भारत के स्टार बल्लेबाज (Indian Cricketer) शिखर धवन का नाम, जिन्होंने साल 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी। बता दें आयशा भी पहले से तलाकशुदा महिला थी। आयशा मेलबर्न की रहने वाली ब्रिटिश बंगाली हैं। उनके पहले पहले पति से दो बेटियां भी हैं। इसके साथ ही सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि आयशा शिखर से 10 साल बड़ी भी हैं। लेकिन इन दोनों का रिश्ता नहीं चल पाया और पिछले साल ही शिखर धवन और आयशा ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया। जिससे फैंस को करार झटका लगा था।

2.अनिल कुंबले

ये Indian Cricketers शादीशुदा महिला पर हार बैठे अपना दिल
ये Indian Cricketers शादीशुदा महिला पर हार बैठे अपना दिल

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले का नाम, जिन्होंने क्रिकेट के मैदान में ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम किए। जम्बो के नाम से मशहूर कुंबले की फिरकी के सामने दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे। बता दें अपनी गेंदबाजी से कहर मचाने वाले कुंबले की पर्सनल लाइफ किसी फिल्म हीरो से कम नहीं रही है।

जहां उन्होंने भी एक शादीशुदा महिला से शादी की, जिसके बाद उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। लेकिन Indian Cricketer कुंबले ने अपना प्यार पाने के लिए इन चुनौतियों का डटकर सामना किया। बता दें कुंबले ने चेतना नाम की महिला के पीछे दीवाने हो गए थे, जो कि पहले से ही शादीशुदा थी। चेतना ने अपने पति को पति को तलाक दे दिया और 1 जुलाई 1999 को कुंबले से शादी कर ली।

3. मोहम्मद शमी

ये Indian Cricketers शादीशुदा महिला पर हार बैठे अपना दिल
ये Indian Cricketers शादीशुदा महिला पर हार बैठे अपना दिल

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम, जिनकी निजी जिंदगी बीते कुछ सालों से विवादों में घिरी हुई है। बता दें Indian Cricketer मोहम्मद शामी ने साल 2014 में हसीन जहां से शादी की थी। हसीन पेशे से एक चीयर लीडर थी और उनका पहले पति से तालाक हो चुका था, शामी का परिवार की ओर से इस शादी को लेकर खासी नाराजगी जाहिर की गई थी। लेकिन उन्होंने अपने परिवार के खिलाफ जाकर हसीन से शादी रचा ली, जो कि पहले से तलाकशुदा था।

4. मुरली विजय

ये Indian Cricketers शादीशुदा महिला पर हार बैठे अपना दिल
ये Indian Cricketers शादीशुदा महिला पर हार बैठे अपना दिल

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है Indian Cricketer मुरली विजय का नाम, जिनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम के अन्य खिलाड़ी दिनेश कार्तिक से उनका विवाद किसी से छिपा नहीं है। बता दें मुरली विजय ने निकिता नाम की महिला से शादी की जो पहले से ही शादी शुदा थी, हैरान करने वाली बात ये यह और कोई नहीं उनके खास दोस्त दिनेश कार्तिक की पत्नी थी। दोनों के बीच प्यार हुआ और निकिता ने दिनेश कार्तिक से तलाक लेकर मुरली विजय से शादी कर ली। इन दोनों की शादी की चर्चा आजतक की जाती है।

5.वेंकटेश प्रसाद

ये Indian Cricketers शादीशुदा महिला पर हार बैठे अपना दिल
ये Indian Cricketers शादीशुदा महिला पर हार बैठे अपना दिल

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का नाम, जिन्होंने काफी लंबे समय तक भारत के लिए खेला। बता दें वेंकेटेश प्रसाद का नाम भी उसी लिस्ट में आता है जिन्होंने तलाकशुदा महिला से शादी रचाई। वेंकटेश ने तलाकशुदा महिला जयंती से शादी कर समाज क रुढिवाद को तोड़ा है। इन दोनों कपल की पहली मुलाकात वेंकेटेश के दोस्त और भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के जरिए हुई थी। और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। जयंती तलाकशुदा है, इसका प्रसाद पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने जयंती से साल 1996 में शादी कर ली।

 

Leave a comment

Your email address will not be published.