Asia Cup 2022

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के बाच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है. सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को काफी बेहतरीन जीत हासिल हुई. 24  जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन (Port Of Spain) में अब सीरीज का दूसरा मैच खेला जायेगा. वैसे तो जीत के बाद टीम में बदलाव करना सही नहीं माना जाता है लेकिन शिखर धवन दूसरे मैच में दो खिलाडियों के बदलाव के साथ मैदान में उतर सकते है.

विकेट चटकाने में रहे असफल

वेस्टइंडीज़ और इंडिया (IND vs WI) के बीच खेले गये पहले वनडे मैच में इंडिया से भी 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया और वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाजों ने भी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. इस मैच में टीम इंडिया ने सिराज, शार्दुल के साथ प्रसिद्ध कृष्णा तीन गेंदबाज़ खिलाये थे जिसमें से सिर्फ प्रसिद्ध कृष्णा को ही  विकेट नहीं मिला. प्रसिद्ध कृष्णा ने इस मैच में 10 ओवर गेंदबाजी की और 6.20 की इकॉनमी से 62 रन दिए, लेकिन विकेट का खाता खाली रहा.

आलराउंडर ने भी किया निराश

IND vs WI

पहले वनडे में इंडियन टीम (IND vs WI) में अक्षर पटेल को प्लेयिंग 11 में जगह दी गयी थी. मैच में लगभग सभी खिलाडियों का प्रदर्शन सही रहा लेकिन अक्षर पटेल कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने 21 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली है और गेंदबाज़ी में भी वो खाली हाथ ही रहे. उन्होंने 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए 6.14 की इकॉनमी से 43 रन दिए, लेकिन एक भी विकेट नहीं चटका सके. खराब प्रदर्शन के चलते उम्मीद है की अक्षर को अगले मैच से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

अर्शदीप को मिल सकता है मौका

सीरीज (IND vs WI) के दूसरे वनडे प्लेयिंग XI में उम्मीद है की अगले मैच में युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा हाल फिलहाल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले आवेश खान को भी मौका मिल सकता है. आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए अर्शदीप टीम इंडिया के लिए खेलने के दावेदार साबित होते है.

WI के खिलाफ टीम इंडिया का वनडे स्क्वाड :

शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

Leave a comment

Your email address will not be published.