Gustav Mckeon: टी20 क्रिकेट में रोजाना नए नए रिकॉर्ड देखने को मिल रहे है लेकिन उनमे से कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी होते है जिनको तोडना बहुत ही मुश्किल नज़र आता है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड फ्रांस के सलामी बल्लेबाज़ गुस्ताव मैकियोन (Gustav Mckeon) ने बना दिया है. उन्होंने ICC T20 World Cup Europe Qualifier Group B 2022 में एक ऐतिहासिक पारी खेल कर सभी क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया है. सबसे कम गेंदों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड तो एबी डीविलियर्स के पास है लेकिन सबसे कम उम्र का रिकॉर्ड अब गुस्ताव मैकियोन (Gustav Mckeon) के नाम हो गया है.
सबसे कम उम्र में टी20 इंटरनेशनल में शतक जड बनाया रिकॉर्ड
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफ़ायर में स्विट्ज़रलैंड और फ्रांस के बीच खेले गये मुकाबले में गुस्ताव मैकियोन (Gustav Mckeon) ने शानदार पारी खेलते हुए अपने दूसरे ही इंटरनेशनल मैच में शतक जमा दिया है. उनकी उम्र सिर्फ 18 साल और 280 दिन है. ऐसे में गुस्ताव अब वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जमाने वाले खिलाडी बन गये है.
मैच में गुस्ताव मैकियोन (Gustav Mckeon) ने 61 रन पर 5 चौको और 9 छक्कों की मदद से 109 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली है. फ्रांस की टीम 20 ओवर में गुस्ताव मैकियोन (Gustav Mckeon) की शतकीय पारी के बावजूद सिर्फ 157 रन ही बना पायी.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले पुरुष बल्लेबाज
हम बता दें इस से पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उमे में शतक लगाने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ हजरतुल्लाह जजई के नाम था. उन्होंने साल 2019 में सिर्फ 20 साल 337 दिन की उम्र में 62 गेंदों पर 162 रन की तूफानी पारी खेली थी.
गुस्ताव मैकियोन : 18 साल 280 दिन, vs स्विट्जरलैंड, वानता, 2022*
हजरतुल्लाह जजई : 20 साल 337 दिन, vs आयरलैंड, देहरादून, 2019
शिवकुमार पेरियालवार : 21 साल 161 दिन, vs तुर्की, इलफोव काउंटी, 2019
ऑर्किड तुयइसेंगे : 21 साल 190 दिन, vs सेशेल्स, किगाली, 2021
दीपेंद्र सिंह ऐरी : 22 साल 68 दिन, vs मलेशिया, काठमांडू, 2022
रिकॉर्ड शतक के बाद भी नहीं मिली जीत
मुकाबले की बात करे तो फ़्रांस और स्विट्ज़रलैंड के बीच खेले गये मैच में फ्रांस की टिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया. टीम के सलामी बल्लेबाज़ गुस्ताव मैकियोन ने 109 रन की शतकीय पारी खेली. इसके अलावा और खिलाडी ख़ास प्रभावित करने में असफल रहे और टीम 20 ओवर में सिर्फ 157 रन का स्कोर बना पाई. इसके बाद लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उतरी स्विट्ज़रलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम एक समय पर हार की तरफ जाती दिखाई दे रही थी लेकिन सलामी बल्लेबाज़ फहीम नज़ीर के 46 गेंदों में 67 रन और नौवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे अली नय्येर ने 16 गेंदों 48 रन की धमाकेदार पारी खेल कर 1 विकेट से स्विट्ज़रलैंड को जीत दिलाई.