Delhi Capitals: साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से हाल ही में खबर सामने आई थी की जल्द ही बोर्ड एक नयी टी20 लीग को शुरू करने वाला है. हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग की ही तरह कई देशों में टी20 लीग शुरू हो चुकी है और अब साउथ अफ्रीका भी ऐसा ही करने जा रहा है. इस आगामी टी20 लीग के लिए लगभग 29 निवेशकों ने बोली लगाई थी और इनमें दिल्ली कैपिटल्स के मालिक JSW ग्रुप और GMR ग्रुप ने भी अपनी टीम खरीदी है.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मालिकों ने प्रिटोरिया की फ्रेंचाइजी को ख़रीदा है. तो चलिए एक बार नजर डालते है की आईपीएल की ही तरह कौन से पांच प्लेयर इस साउथ अफ्रीकन टी20 लीग में आपको खेलते हुए दिखाई देंगे.

1. डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाडी डेविड वार्नर को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2022 में मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ रुपए की कीमत में अपने साथ जोड़ा था. वार्नर ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था और उसी के चलते उनको काफी बड़ी बोली के साथ खरीदा गया. वार्नर ने दिल्ली के लिए 12 मैचों में बल्लेबाज़ी की है और उनके बल्ले से 432 रन निकले. एक मैच में शतक से भी चुक गये थे. ऐसे में दिल्ली की फ्रेंचाइजी वार्नर को अपनी टीम से जोड़ने की पूरी कोशिश करेगी.

2. एनरिच नोर्त्जे

Delhi Capitals

साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाडी एनरिच नोर्त्जे को दिल्ली (Delhi Capitals) की टीम  ने आईपीएल 2022 में नीलामी के दौरान 6.50 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर अपने खेमे से जोड़ा था. बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ होने के बावजूद उन्हें इस सीज़न में खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला. उन्होजे जो 6 मुकाबले खेले उन्होंने उन्होंने 9 विकेट अपने नाम किये. काफी प्रतिभावान एनरिच नोर्त्जे तेज़ गेंदबाजी के लिए जाने जाते है और ऐसे में वो अपने होम पिच को अच्छी तरह से जानते होंगे. ऐसे में दिल्ली की फ्रेंचाइजी  उन्हें अपनी टीम से जोड़ने के लिए बड़ी बोली भी लगा सकती है.

3. टिम सीफर्ट

इस लिस्ट में टिम सीफर्ट भी अपनी जगह बनांते है. न्यूज़ीलैण्ड का ये धाकड़ बल्लेबाज़ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम से 50 लाख की सामान्य कीमत में जुड़ा था. विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर टिम सीफर्ट को टीम में जगह तो मिली लेकिन ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के तौर. ऐसे में पन्त कभी टीम से बाहर नहीं गये और टिम को सिर्फ दो मैच खेलने का ही मौका मिला. दो मैच में उन्होंने कुल 24 रन बनाये. पर टिम सीफर्ट एक काफी हार्ड हिटिंग खिलाडी है तो उम्मीद है की दिल्ली की फ्रेंचाइजी उन्हें एक बार फिर अपने साथ जोड़ना चाहेगी.

4. रोमन पॉवेल

वेस्टइंडीज़ के धाकड़ बल्लेबाज़ रोमन पॉवेल को दिल्ली की टीम ने आईपीएल 2022  में 2.80 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर जीता था. आईपीएल में रोमन पॉवेल ने काफी शानदार प्रदर्शन किया. अपने दम पर उन्होंने दिल्ली (Delhi Capitals) को कुछ मैचों में जीत भी दिलवाई. 14 मैचों की 12 पारियों में उन्होंने कुल 250 रन बनाये जिसमें उनका हाई स्कोर 67 रन था. ऐसे में रोमन पॉवेल को दिल्ली की टीम साउथ अफ्रीका की टी20  लीग में अपने साथ जोड़े रखने की जरुर कोशिश करेगी.

5. लुंगी एनगिडी

साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाडी लुंगी एनगिडी को दिल्ली (Delhi Capitals0 DE) की टीम ने 2022 में सिर्फ 50 लाख के प्राइस के साथ टीम के साथ जोड़ा था. आईपीएल 2022 में लुंगी एनगिडी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन उनकी प्रतिभा किसी से छुपी नहीं है. एक साउथ अफ्रीकन खिलाडी होने के नाते उन्हें पिच की जानकारी पूरी तरह से होगी और वो साउथ अफ्रीका के लिए तीनो फॉर्मेट खेलते है ऐसे में दिल्ली की टीम उन्हें अपने साथ जोड़े रखने के लिए बड़ी बोली भी लगा सकती है.

Leave a comment

Your email address will not be published.