ये Cricketer थे सबसे ज्यादा अनफिट, पेट निकली तस्वीर देख आप भी हो जाएंगे हैरान
ये Cricketer थे सबसे ज्यादा अनफिट, पेट निकली तस्वीर देख आप भी हो जाएंगे हैरान

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां फुर्ती काफी माइने रखती है, सिर्फ क्रिकेट ही नहीं ब्लकि हर खेल में खिलाड़ियों का फिट रहना काफी जरूरी होता है। लेकिन आज के समय में फुर्ती के साथ-साथ फिटनेस भी जरूरी हो गई है। जहां कई क्रिकेटर (Cricketer) अपनी फिटनेस पर बखूबी ध्यान रखते है तो वहीं कुछ खिलाड़ी अपनी फिटनेस के प्रति लापरवाह दिखाई देते है।

बता दें पहले किसी क्रिकेटर (Cricketer) को सिर्फ उसकी बल्लेबाजी या गेंदबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन, मौजूदा समय में फिटनेस एक सबसे बड़ा सिंबल बन चुका है। खिलाड़ी जितना फिट है वो उतने ही लंबे समय तक अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकता है। भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली को पूरे क्रिकेट जगत में फिटनेस का आइडियल माना जाता है, लेकिन कुछ खिलाड़ी फिटनेस में फिसड्डी नजर आ रहे है। आइये जानते है इन्हीं खिलाड़ियों के बारे में…

ये Cricketers फिटनेस के मामले में है सबसे ज्यादा पीछे

1. लसिथ मलिंगा

ये Cricketers फिटनेस के मामले में है सबसे ज्यादा पीछे
ये Cricketers फिटनेस के मामले में है सबसे ज्यादा पीछे

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज जिनका नाम अनफिट Cricketer की लिस्ट में शामिल है। बता दें लसिथ मलिंगा एक समय अनफिट नजर आ रहे थे। जहां साल 2019 विश्व कप के दौरान तो इनके निकले हुए पेट पर बवाल भी खड़ा हो गया था। हालांकि लसिथ मलिंगा ने तीनों फॉर्मेटों से पिछले साल यानी 2021 में संन्यास ले लिया है।

ये Cricketers फिटनेस के मामले में है सबसे ज्यादा पीछे
ये Cricketers फिटनेस के मामले में है सबसे ज्यादा पीछे

भले ही उनका शरीर फिट नहीं दिखता था, लेकिन वो पूरी तरह फिट होने का नजारा मैदान पर दिखाते थे। विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद महेला जयवर्धने ने मलिंगा की एक फोटो पोस्ट की और लिखा था, “यह सिक्स पैक के बारे में नहीं है, यह कौशल के बारे में है और लसिथ मलिंगा ने इंग्लैंड को हराकर यह साबित कर दिया है.”आपको बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट उनके ही नाम दर्ज हैं।

2. मोहम्मद शहजाद

ये Cricketers फिटनेस के मामले में है सबसे ज्यादा पीछे
ये Cricketers फिटनेस के मामले में है सबसे ज्यादा पीछे

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है अफगानिस्तान के Cricketer का नाम, जो विराट कोहली की फिटनेस को कुछ नहीं मानता है। इन्हें लगता है कि अगर ये विराट की तरह बड़े शॉट्स खेल सकते हैं तो य फालतू की मेहनत क्यों करें। ये खिलाड़ी और कोई नहीं मोहम्मद शहजाद है, जिन्होंने कुछ सालों पहले भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। जिसके बाद इनका मानना था कि मैं जब खुद कोहली से ज्यादा लंबे छक्के मार सकते हैं तो ऐसे में उनको विराट के जैसे बनने की क्या जरुरत है?

हालांकि विश्वकप में इन्हें 1 -2 मैच के बाद  ही बाहर कर दिया गया था। जिसका कारण कोई और वजह नहीं बल्कि इनकी फिटनेस ही थी।

3.सरफराज़ अहमद

ये Cricketers फिटनेस के मामले में है सबसे ज्यादा पीछे
ये Cricketers फिटनेस के मामले में है सबसे ज्यादा पीछे

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को भला कौन कैसे भूल सकता है। बता दें सरफराज ने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान टीम को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया। लेकिन एक बार उनकी फिटनेस को लेकर तमाम सवाल खड़े हुए थे, जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था।

बता दें भारत से हारने के बाद 2019 विश्व कप के दौरान उनकी उबासी लेते हुए सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी। बता दें सरफराज अहमद ने पाकिस्तानी टीम के लिए अब तक 49 टेस्ट मैच में 36.4 की औसत से 2657 रन बनाये हैं। जिसमें 3 शतक शामिल है। जबकि 116 एकदिवसीय मैच में 33.85 की औसत से 2302 रन बनाए। जिसमें 2 शतक शामिल है। जबकि उन्होंने 58 टी20 मैच में 28 के औसत से 812 रन बनाए हैं. जिसमें 3 अर्द्धशतक भी शामिल है। मौजूदा समय में इस Cricketer ने पाकिस्तान टीम में वापसी करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published.