क्रिकेट (Cricket) एक ऐसा खेल है, जहां हमेशा से ही बल्लेबाजों का बोलबाला देखा गया है, लेकिन इस खेल में गेंदबाज भी किसी से पीछे नहीं है। बता दें क्रिकेट में गेंदबाजों के पास मुश्किल मैचों में किफायती गेंदें डालकर बल्लेबाज को आउट करने की काबिलियत होती है, इसके साथ ही अपनी टीम को जीत दिलाने में गेंदबाज भी काफी अहम योगदान देता है।

लेकिन कभी-कभी यही गेंदबाज बल्लेबाजों को फ्री के रन दे देते हैं। जिसे Cricket की भाषा में नो बॉल (No Ball) कहा जाता है। लेकिन क्या पता है दुनिया में 5 ऐसे घातक गेंदबाज हैं, जिन्होंने आजतक एक भी नो गेंद (No Ball) नहीं फेंकी है, आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है आपको इन महान गेंदबाजों के बारे में…

1.इयान बॉथम

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है इंग्लैंड क्रिकेट टीम पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम का नाम, जो अपने जमाने के सबसे घातक ऑलराउंडर में से एक थे। बता दें इयान दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपने 16 साल के करियर में किफायती गेंदबाजी से दिग्गज बल्लेबाजों के होश उड़ाए, इस दौिरान उन्होंने कभी भी नो बॉल (No Ball) नहीं फेंकी।

बता दें Cricket में इस खिलाड़ी अपने करियर में 102 टेस्ट मैच खेलते हुए 383 विकेट अपने नाम किए। वहीं टेस्ट करियर में इयान ने 21,815 गेंदें डाली। जिसमें से एक भी नो-बॉल (No Ball) नहीं थी। इसके अलावा वनडे मे भी बॉथम का प्रदर्शन शानदार रहा, उन्होंने इंग्लैंड के लिए 116 वनडे मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 145 विकेट झटके। वनडे में बॉथम ने 6,271 गेंदें डाली थी। जिसमें भी एक भी नो बॉल नहीं थी।

2. डेनिस लिली

इस लिस्ट में दूसरा नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुशासित गेंदबाजों में से एक डेनिस लिली का नाम, जिन्हें उनकी तेज तर्रार गेंदबाजी के अलावा कभी भी अपनी गेंद की लाइन और लंबाई से समझौता नहीं किया। बता दें लिली ने भी अपने करियर में एक भी नो गेंद (No Ball) नहीं फेंकी,  उन्होंने ये खास उपलब्धि 70 टेस्ट मैचों में 355 विकेट चटका कर ली।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 63 वनडे मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 103 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 22,060 गेंदे डाली, जिसमेंस एक भी गेंद नो-बॉल (No Ball) नहीं थी। डेनिस लिली अपने दौर में अपनी लुक्स और तेज गेंदबाजी के चलते बेहद मशहूर थे। उनकी बड़ी-बड़ी मूछ देख कर ही विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा हो जाता था।

3. कपिल देव

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर रहे कपिल देव का नाम, जिन्होंने अपनी कप्तानी में साल 1983 में टीम इंडिया को पहला वर्ल्ड कप जिताया था। इसके साथ ही कपिल देव उन गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार है, जिन्होंने अपने करियर में एक भी नो-बॉल (No Ball) नहीं डाली है।

वहीं अगर बात करें कपिल देव के करियर की तो बता दें कपिल देव ने भारतीय टीम के लिए 225 वनडे खेले है, जिसमें उन्होंने 253 विकेट चटकाए और साथ ही टेस्ट मैच में भी कपिल देव का दबदबा रहा। उन्होंने भारत के लिए 131 टेस्ट मैच खेलते हुए 434 विकेट अपने नाम किए थे। वनडे और टेस्ट मैच मिलाकर कपिल देव ने अपने करियर में 38.943 गेंदे डाली थी, जिसमें से एक भी बॉल नो बॉल नहीं थी

4. इमरान खान

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है पाकिस्तान के पूर्व और सबसे सफल कप्तान इमरान खान का नाम, जिनका नाम भी उन गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार है , जिन्होंने अपने करियर में एक भी नो गेंद (No Ball) नहीं फेंकी। बता दें इमरान खान 1982 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम( Pakistan Cricket Team) के कप्तान बने। वहीं इमरान की कप्तानी में ही 1992 में पाकिस्तान ने अपना इकलौता और पहला वनडे वर्ल्ड कप जीता था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 88 टेस्ट मैचों में 3807 रन बनाए और 362 विकेट चटकाए।

बता दें पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान क्रिकेट की रूप रेखा को एक दम बदल कर रख दिया। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने खूब मैच जीते और अपना नाम कमाया। वहीं क्रिकेट के बाद इमरान ने सियासत में कदम रखा और वहां भी अपनी पहचान बनाई। इस मौजूदा समय में इमरान खान पाकिस्तान के वीजर-ए-आजम है।

5. लांस गिब्स

इस लिस्ट में आखिरी और पांचवे नंबर पर है वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर लांस गिब्स का नाम, जिन्होंने 80 के दशक की शुरुआती दौर से लेकर 90 के दशक तक वेस्टइंडीद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर अपना राज किया। बता दें ये खिलाड़ी आक्रामक गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता था। हालांकि, लांस गिब्स एक स्पिनर के रूप में उभरे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल गेंदबाजों में अपना नाम किया।

अगर बात करें  उनके अपने इंटरनेशनल करियर में 79 टेस्ट मैच और सिर्फ 3 वनडे मैच ही खेले। लेकिन टेस्ट मे उनका प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 79 टेस्ट अटच खेलते हुए 309 विकेट अपने नाम की थी। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 27,271 गेंद डाली थी जिसमें एक भी नो-बॉल (No Ball) नहीं थी।

Leave a comment

Your email address will not be published.