क्रिकेट (Cricket) का खेल अनिश्चिताओं का खेल है, जहां कब क्या हो जाए इसके बारे में किसी को भी भनक नहीं होती है, वहीं इस खेल में बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों दोनों का ही बोलबाला रहता है। वैसे तो क्रिकेट में रिकॉर्ड्स टूटने के लिए ही बनते है, जहां कई बल्लेबाजों को पीछा छोड़ते हुए कई युवा खिलाड़ी उनसे आगे निकल गए है।

लेकिन क्रिकेट (Cricket) इतिहास में कुछ ऐसे भी गेंदबाज शामिल जिन्होंने एक ओवर में 6 छक्का जड़कर इतिहास रच दिया। जिसका खेल प्रदर्शन देख फैंस भी उस वक्त हैरान रह गए थे। आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है Team India के उन बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने 6 गेंदों में 6 छक्के ठोके।

Cricket में इन खिलाड़ियों ने 6 गेंदों जड़े 6 छक्के

1.गारफील्ड सोबर्स

Cricket में इन खिलाड़ियों ने 6 गेंदों जड़े 6 छक्के
Cricket में इन खिलाड़ियों ने 6 गेंदों जड़े 6 छक्के

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी गारफिल्ड सोबर्स का नाम जिन्हें गैरी सोबर्स के नाम से भी जाना जाता है। इस दिग्गज ने 6 गेंदों पर 6 छक्कें लगाकर इतिहास में सुनहेरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाया है। बता दें  नॉटिंघमशायर के लिए काउंटी क्रिकेट में साल 1968 में इन्होंने ग्लेमॉर्गन के गेंदबाज मैलकॉम नैश की 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़े थे।

छठें गेंद पर सोबर्स बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हो गए थे लेकिन कैच पकड़ने वाले फिल्डर का पैर बाउंड्री लाइन को छु चुका था जिस वजह से इस गेंद को छक्का घोषित किया गया था और इस तरह से गैरी सोबर्स 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ कर Cricket जगत में अपने नाम का लोहा मनवाया।

2.रवि शास्त्री

Cricket में इन खिलाड़ियों ने 6 गेंदों जड़े 6 छक्के
Cricket में इन खिलाड़ियों ने 6 गेंदों जड़े 6 छक्के

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज रवि शास्त्री का नाम, जिन्होंने भी 6 गेंदों में 6 छक्के जड़कर इतिहास में अपना नाम दर्ज किया। दरअसल साल 1985 में रणजी ट्रॉफी के दौरान 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर दूसरे खिलाड़ी बने थे। इन्होंने ये कारनामा गैरी सोबर्स के 17 साल बाद कर दिखाया था। बता दें  शास्त्री ने रणजी ट्रॉफी के दौरान मुंबई की तरफ से बड़ोदा के खिलाफ गेंदबाज तिलक राज के ओवर में 6 गेंदों में 6 छक्के जड़े थे।

3.हर्षल गिब्स

Cricket में इन खिलाड़ियों ने 6 गेंदों जड़े 6 छक्के
Cricket में इन खिलाड़ियों ने 6 गेंदों जड़े 6 छक्के

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है साउथ अफ्रीका के पूर्व घातक बल्लेबाज हर्षल गिब्स का नाम, जिन्होंने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया। दरअसल साल 2007 वर्ल्ड कप के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के जड़कर तीसरे खिलाड़ी बने थे। वहीं इंटरनेश्नल Cricket में ऐसा करने वाले हर्षल गिब्स पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में ये कारनामा कर दिखाया। गिब्स ने नीदरलैंड के गेंदबाज वैन बन्जे के ओवर में 6 छक्कों की बरसात की थी।

4.युवराज सिंह

 

Cricket में इन खिलाड़ियों ने 6 गेंदों जड़े 6 छक्के
Cricket में इन खिलाड़ियों ने 6 गेंदों जड़े 6 छक्के

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह का नाम जिन्होंने अपनी शानदार कला का नजारा कई बार मैदान पर दिखाया। उनके इस प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया को कई मैचों में जीत हासिल हुई। दरअसल युवराज सिंह ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रोड के एक ओवर में 6 छक्के जड़कर इंग्लैंड के खेमे में हड़कम मचा दी थी। इसके साथ ही इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया।

5. रोस वाइट्ले

Cricket में इन खिलाड़ियों ने 6 गेंदों जड़े 6 छक्के
Cricket में इन खिलाड़ियों ने 6 गेंदों जड़े 6 छक्के

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है वॉर्सेस्टरशायर के धाकड़ बल्लेबाज रोस वाइट्ले का नाम, जिन्होंने भी एक ओवर में 6 छक्के जड़कर अपना नाम इतिहास में नाम दर्ज किया। दरअसल साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप के पूरे 10 साल बाद टी20 ब्लास्ट में रोस वाइट्ले ने ये कारनामा कर दिखाया था। इन्होंने साल 2017 में वॉर्सेस्टरशायर के लिए यॉर्कशायर के गेंदबाज कार्ल कारभर की एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाकर Cricket के इतिहास में ये कारनामा करने वाले पांचवें खिलाड़ी बने थे।

Leave a comment

Your email address will not be published.