Cheteshwar Pujara: इंडियन क्रिकेट टीम के कई खिलाडी मौजूदा सीज़न में काउंटी क्रिकेट खेल रहे है. इस लिस्ट में इंडिया के स्टार टेस्ट बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा सेसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेले रहे है. पुरजा का बल्ला इस समय काउंटी क्रिकेट में आग उगल रहा है. हाल ही में उन्हें सेसेक्स की टीम का कार्यवाहक कप्तान भी बनाया गया था. अपने कप्तानी डेब्यू पर ही पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड दिया.

लॉर्ड्स में खेले जा रहे इस मैच में मिडिलसेक्स के खिलाफ पुजारा ने 231 रन की शानदार पारी खेली और टीम को 523 के स्कोर तक पहुँचाया. इस शानदार पारी के साथ ही पुजारा(Cheteshwar Pujara)  ने लॉर्ड्स के मैदान पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किये है. 118 साल में ऐसा कारनामा करने वाले पुजारा पहले बल्लेबाज़ है.

लॉर्ड्स के मैदान पर किया ये कारनामा

ससेक्स की ओर से मिडिलसेक्स के खिलाफ अपनी कप्तानी वाले पहले ही काउंटी क्रिकेट मैच में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने मंगलवार को शतक पूरा किया था. बुधवार को उन्होंने 115 रन से आगे खेलना शुरू किया 403 गेंदों का सामना कर 231 रन बना डाले. पुजारा ने अपनी पारी के दौरान 21 चौके और 3 छक्के जड़ने का काम किया. काउंटी क्रिकेट मैच में चेतेश्वर पुजारा ने एक और दोहरा शतक लगा दिया है और इस मैदान पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पूरे किये 18 हज़ार रन

पुजारा ने इस शानदार पारी के साथ अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया है. इंडियन प्लेयर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सीज़न के तीसरे दोहरे शतक के साथ 18,000 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया है. 231 रन की पारी में इस सीज़न का तीसरा शतक लगाया और वो सेसेक्स के 118 साल के इतिहास में एक ही सीज़न में तीन दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गये है. इसे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने काउंटी क्रिकेट में कुल 2 दोहरे शतक जमाए हैं. भारतीय टेस्ट टीम के अहम सदस्य पुजारा का यह इस सत्र में सात काउंटी मैचों में पांचवां शतक है.

Cheteshwar Pujara की पारी से मिडिलसेक्स मजबूत

Cheteshwar Pujara

अगर हम मैच की बात करे तो मिडिलसेक्स ने मैच में पहले बल्लेबाज़ी का न्योता सेसेक्स की टीम को दिया. सेसेक्स की शुरुआत खराब रही और दोनों सलामी बल्लेबाज़ 99 रन पर पवेलियन लौट गये थे. लेकिन इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) (231 रन, 403 गेंद, 21 चौके, 3 छक्के) और अलसोप (135 रन, 277 गेंद, 15 चौके) ने शानदार बल्लेबाज़ करते हुए टीम को 300 से पार पहुंचा गया. पुजारा अपनी टीम के लिए आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज़ थे. लेख लिखे जाने तक मिडिलसेक्स 130 रन पर दो विकेट बना लिए है और 392 रनों से पीछे चल रही है.

और पढ़िए:

जो सचिन नहीं कर पाए, वो चेतेश्वर पुजारा ने कर दिखाया, लॉर्ड्स मैदान में कप्तान बनते ही जड़ा दमदार शतक

Leave a comment

Your email address will not be published.