Asia Cup 2022: मौजूदा समय में श्रीलंका के आर्थिक संकट से कोई भी अनजान नहीं है. इस स्थिति का असर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर भी देखा गया था. इस साल एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है जो टी20 फॉर्मेट में आयोजित होगा. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप की मेजबानी से मना कर दिया था और ऐसे में कयास लगाये जा रहे थे की किस देश में आयोजन होगा. ऐसे में अब BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ़ कर दिया है की आगामी एशिया कप की मेजबानी किस देश को दी जाएगी.

सौरव गांगुली ने एशिया कप पर किया बड़ा ऐलान

गांगुली ने यहां बोर्ड की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा क्योंकि यही ऐसी जगह है जहां बारिश नहीं हो रही होगी.” दरअसल इस साल एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आयोजन 27 अगस्त से होने जा रहा है, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी श्रीलंका को दी गई थी, लेकिन देश में मौजूदा समय में चल रहे आर्थिक और राजनीतिक संकट के चलते हाल ही में एशिया क्रिकेट परिषद को श्रीलंका क्रिकेट ने इस बात की जानकारी थी है कि श्रीलंका इस टूर्नामेंट को कराने की स्थिति में नहीं है.

साल 2018 में हुआ था Asia Cup का आयोजन

Asia Cup 2022
Asia Cup 2022 की तारीखों में हो सकता है बड़ा फेरबदल

बता दें Asia Cup के अबतक टोटल 14 टूर्नामेंट खेले गए हैं. साल 1984 से Asia Cup शुरू हुआ था. जिसमें कभी 2 साल के बीच में एक बार टूर्नामेंट होता है तो कभी 4 साल बाद ये टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. आखिरी बार साल 2018 में Asia Cup आयोजित हुआ था जिसमे इंडिया ने जीत हासिल की थी. कायदे से साल 2020 में Asia Cup होना था लेकिन कोरोना महामारी ने ऐसा होने नहीं दिया. अब साल Asia Cup 2022 में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.

एशिया कप में भारत की स्थिति

Asia Cup 2022

भारतीय टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में 13 बार भाग ले चुकी है. अगर ट्राफी जीतने की बात करे तो इंडियन टीम सात बार यह ख़िताब अपने नाम कर चुकी है जबकि तीन बार उपविजेता भी रह चुकी है. इसके अलावा श्रीलंका की टीम इस टूर्नामेंट को पांच बार जीतने के साथ 6 बार इसकी उपविजेता टीम भी बन चुकी है. नंबर तीन पर पाकिस्तान की टीम आती है जो दो बात खिताबी जीत के साथ दो बात ही रनरअप भी रह चुकी है. बांग्लादेश की टीम अभी तक इस ख़िताब को अपने नाम नही कर पाई है. वो तीन बार रनर अप रह चुकी है.

Leave a comment

Your email address will not be published.