SRH: आईपीएल 2022 के बाद से ही दुनिया भर में टी20 लीग की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है. इंडियन प्रीमियर लीग के बाद कई देशों ने अपनी क्रिकेट लीग को शुरू किया है. आईपीएल इस समय दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है. आईपीएल की सफलता को देखते हुए साउथ अफ्रीका क्रिकेट भी अब एक आईपीएल जैसी ही टी20 लीग का आयोजन करने वाली है.

इस लीग में आईपीएल की टीम के मालिकों ने भी फ्रेंचाइजी खरीदी है. साउथ अफ्रीका टी20 लीग में आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने भी पोर्ट एलिज़ाबेथ नाम से टीम खरीदी है. तो चलिए आज हम बात करते है सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो पोर्ट एलिज़ाबेथ फ्रेंचाइजी के लिए खेल सकते हैं.

1. केन विल्लियमसन

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी की जिम्मेदारी केन विलियमसन के कन्धों पर थी. इस साल उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा, लेकिन उन्हें टी20 क्रिकेट में अनदेखा नहीं किया जा सकता. आईपीएल 2022 में वो भले ही बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं दे पाए. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में वो एक बड़ा नाम है और इसी वजह से वो दक्षिण अफ़्रीकी टी20 लीग में खेल सकते हैं. आईपीएल 2022 में 13 मैचों में विलियमसन ने 216 रन बनाये है. ऐसे में, उनकी काबिलियत के आधार पर कहा जा सकता है कि वह पोर्ट एलिज़ाबेथ की टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

2. एडेन मारक्रम

दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज एडन मारक्रम पिछले साल आईपीएल (SRH) में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. पर आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज़ कर दिया गया और सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.60 करोड़ में अपनी टीम से जोड़ था. टी-20 फॉर्मेट में उनकी बल्लेबाजी का काफी शानदार रही है. आईपीएल 2022 में मारक्रम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. उन्होंने लीग के 14 मैचों में 381 रन बनाये थे. वहीं, अगर उनके ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में उन्होंने 20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 527 रन हैं.

3. मार्को यानसेन

दक्षिण अफ़्रीका के खिलाड़ी मार्को यानसेन गेंद के साथ बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम दिखाई देते है. मुंबई इंडियन्स के लिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले मार्को यानसेन पिछले सीज़न में 4.20 करोड़ की कीमत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम से जुड़े थे. पिछले आईपीएल सीज़न में उन्होंने 8 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किये. ऐसे में पूरी उम्मीद है की टीम में एक आलराउंडर के तौर पर मार्को यानसेन को टीम में शामिल कर सकते है.

4. निकोलस पूरन

कैरेबियन बल्लेबाज निकोलस पूरन को आईपीएल 2022 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 10.75 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था. पूरन ने आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की तरफ से 7.72 की औसत से केवल 85 रन बनाए थे और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. इसके बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को मोटी रकम देकर खरीदा. निकोलस टी20 में बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जानते हैं. उनके पास मैच विनिंग पारियां खेलने की क्षमता है. पूरन ने आईपीएल (SRH) में अब तक 47 मैचों में 312 रन बनाए हैं. ऐसे में, पोर्ट एलिज़ाबेथ टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

5. रोमारियो शेफर्ड

SRH

रोमारियो शेफर्ड वेस्ट इंडीज और कैरिबियन प्रीमियर लीग की टीम गयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स की ओर से खेलते हैं. उनके पास बेहतरीन लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी करने की क्षमता है. इसके अलावा वह सिर्फ एक तूफानी बल्लेबाज भी हैं, जो अपनी मैदान पर लम्बे छक्के लगा सकते हैं. उनका टी20 रिकॉर्ड शानदार है, जिसमें 21.18 के औसत और 8.18 के इकॉनमी रेट से 53 विकेट लिए हैं. टी20 के 44 मैचों में उन्होंने निचले क्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी भी की है और 315 रन बनायें हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160 से ऊपर रहा है. ऐसे में, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के इस खिलाड़ी को दक्षिण अफ़्रीकी टी20 लीग में खेलते हुए देखा जा सकता है.

Leave a comment

Your email address will not be published.