इंडियन क्रिकेट टीम (Team India) ने हमेशा से ही वर्ल्ड क्रिकेट को कई ऐसे खिलाडी दिए है जो ना सिर्फ भारतीय जमीं पर बल्कि विदेशों में भी अपनी सफलता के झंडे गाड़ चुके है. अपने प्रदर्शन के दम पर भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों ने हाल ही में इंग्लैंड में चल रही काउंटी क्रिकेट में भी कई शानदार प्रदर्शन किये है. काउंटी क्रिकेट को आप भारत की रणजी क्रिकेट की भांति समझ सकते है.

ऐसे में काउंटी क्रिकेट के मौजूदा सीज़न में चार भारतीय खिलाडी (Team India) खेल रहे है जिन्होंने अपने शुरुआती मैचों में ही शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा है. तो चलिए अब एक बार नज़र डालते है काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाडियों पर:

1. नवदीप सैनी

Team India

इंडियन क्रिकेट टीम (Team India) से बाहर चल रहे है तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी ने हाल ही में काउंटी क्रिकेट में अपना डेब्यू मैच खेला है. वो इस साल केंट की तरफ काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप 2022 में खेल रहे है. सैनी ने पहले ही मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान कर दिया. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने पांच विकेट अपने नाम किये है.

काउंटी के पहले ही मैच में पांच विकेट झटक कर नवदीप ने दिखा दिया है की उनमे प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. ऐसे में, अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सैनी काउंटी क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के दम पर जल्द ही टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर सकते हैं.

2. उमेश यादव

मौजूदा काउंटी सीज़न में उमेश यादव भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है. काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप में वो मिडिलसेक्स की तरफ से खेल रहे है. शाहीन अफरीदी की जगह टीम में शामिल किये गये उमेश यादव ने  अपने पहले मैच में वर्सेस्टरशायर के बल्लेबाज को आउट कर काउंटी क्रिकेट में अपना पहला विकेट लिया.

उमेश ने अपने पहले ही मैच में तीन विकेट अपने नाम किये. इसके अलावा मैच में उन्होंने 41 गेंदों में 44 रन बनाकर शानदार बल्लेबाज़ी भी दिखाई. इस छोटी सी पारी में उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाये है. अगर उमेश यादव का प्रदर्शन अच्छा रहा तो वो टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर सकते है.

3. चेतेश्वर पुजारा

टीम इंडिया(Team India)  के लिए टेस्ट बल्लेबाज़ के तौर पर अपनी अलग पहचान बना चुके पुजारा ने इस साल काउंटी क्रिकेट में इतिहास ही रच दिया है. सेसेक्स की तरफ से खेल रहे पुजारा को हाल ही में टीम का कप्तान भी बनाया गया है. इसके अलावा उन्होंने अभी सीज़न का तीसरा दोहरा शतक भी लगाया था. सेसेक्स के इतिहास में वो एक सीज़न में तीन डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ है.

पुजारा ने अपना हालिया दोहरा शतक लॉर्ड्स के मैदान पर लगाया है. ऐसे वो क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर दोहरा शतक लगाने वाले फेले बल्लेबाज़ बन गये है. ऐसे में, पुजारा अपने इस प्रदर्शन से टीम इंडिया (Team India)  में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश कर रहे हैं.

4. वाशिंगटन सुंदर

भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोट के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी की है. वह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. वाशिंगटन सुंदर ने काउंटी के अपने डेब्यू मैच में ही 5 विकेट अपने नाम किये. सुंदर डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले लंकाशायर के 7वें गेंदबाज बने.

वाशिंगटन सुंदर ने Northamptonshire के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 ओवर में 76 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया. ऐसे में, वाशिंगटन अपने दमदार कमबैक से भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published.