इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

वहीं पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड टीम के टॉप 4 बल्लेबाज खबर लिखें जानें तक पवेलियन लौट चुके है। जहां टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है, वहीं इसके बाद इंग्लैंड टीम की उम्मीदें जो रूट से थी, लेकिन चहल ने उन्हें भी पवेलियन की सैर कराई।

Yuzvendra Chahal ने 3 इंग्लिश बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

Yuzvendra Chahal ने 3 इंग्लिश बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
Yuzvendra Chahal ने 3 इंग्लिश बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

दरअसल इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने टीम को तीन बड़ी सफलता दिलाई है। जहां इंग्लैंड को दूसरा झटका देते हुए चहल ने ज़ीनी बेयरस्टो को 38 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन की पारी में क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा, तो वहीं स्पिनर चहल ने इसके बाद भारत को तीसरी सफलता दिलाई है।

बता दें चहल ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने को पवेलियन भेजा। दरअसल रूट ने फुलर गेंद पर स्‍वीप लगाने का प्रयास किया और एलबीडब्ल्यू हो गए। हालांकि, रूट अंपयर के फैसले से सहमत नहीं हुए और उन्होंने रिव्यू ले लिया। वहीं अंत में इंग्लैंड को रिव्यू गंवाना पड़ा और पवेलिया लौटना पड़ा।

वहीं इतने से भी चहल का मन नहीं भरा और उन्होंने बेन स्टोक्स को आउट कर तीसरी सफलता हासिल की। इस दौरान स्टोक्स ने 23 गेंदों में 3 चौकों के जरिए 21 रन की पारी खेली। उन्हें चहल ने 22वें ओवर की तीसरी गेंद पर अपने जाल में फंसाया। स्टोक्स स्वीप शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले से लगने के बजाए पैट पर जा लगी। ऐसे में अंपयर ने उंगली खड़ी कर दी। हालांकि, स्टोक्स ने रिव्यू लेने का फैसला किया लेकिन उनके हाथों निराशा ही मिली।

Yuzvendra Chahal के इस घातक प्रदर्शन को देख फैंस ने उठाए ये सवाल

Yuzvendra Chahal के इस घातक प्रदर्शन को देख फैंस ने उठाए ये सवाल
Yuzvendra Chahal के इस घातक प्रदर्शन को देख फैंस ने उठाए ये सवाल

दरअसल वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की 18 सदस्य टीम का ऐलान हाल ही में बीसीसीआई ने किया है। वहीं इस दौरे के लिए टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम में जगह नहीं मिली है उन्हें इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे में युजवेंद्र के किफायती गेंदबाजी को देखते हुए फैंस बीसीसीआई से सवाल करने में लगे हुए है, कि आखिर क्यों चहल को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर चहल के प्रदर्शन की जमकर तारीफ हो रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published.