WI vs IND: ये 5 खिलाड़ी टीम इंडिया को ODI सीरीज में दिला सकते है जीत
WI vs IND: ये 5 खिलाड़ी टीम इंडिया को ODI सीरीज में दिला सकते है जीत

इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाकर टी20 और वनडे दोनों सीरीज में जीत का परचम लहराया, तो वहीं अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है, जहां टीम इंडिया को वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। बता दें वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है, वहीं रोहित के साथ विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम मिला है।

ऐसे में शिखर धवन के कंधों पर अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं टीम के दिग्गज खिलाड़ियों के न होने के बाद भी टीम में ऐसे मैच विनर खिलाड़ी मौजूद है, जो अकेले दम पर WI vs IND की वनडे सीरीज में जीत दिलाते हुए नजर आ सकते है। तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए बताते है इन 5 खिलाड़ियों के बारे में….

WI vs IND: ये 5 खिलाड़ी टीम इंडिया को ODI सीरीज में दिला सकते है जीत

1. शिखर धवन

WI vs IND: ये 5 खिलाड़ी टीम इंडिया को ODI सीरीज में दिला सकते है जीत
WI vs IND: ये 5 खिलाड़ी टीम इंडिया को ODI सीरीज में दिला सकते है जीत

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम, जिन्हें वेस्टइंडीज (WI vs IND) दौरे के लिए वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है। बता दें रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है, ऐसे में धवन के कंधों पर काफी अहम जिम्मेदारी दी गई है। वहीं धवन को वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में ओपनिंग का नजारा पेश करना होगा। जहां आईपीएल 2022 में विस्फोटक प्रदर्शन के बाद 1 साल बाद धवन वनडे क्रिकेट खेलने जा रहे है।

तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने वनडे मैच में धमाकेदार नजारा पेश कर अपनी काबिलियत बताई और सभी को काफी प्रभावित किया। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए शिखर धवन से कमाल की कैप्टेंसी और ओपनिंग पारी की उम्मीद जताई जा रही हैं।

2. दीपक हुड्डा

WI vs IND: ये 5 खिलाड़ी टीम इंडिया को ODI सीरीज में दिला सकते है जीत
WI vs IND: ये 5 खिलाड़ी टीम इंडिया को ODI सीरीज में दिला सकते है जीत

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है टीम इंडिया के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक दीपक हुड्डा का नाम, जिन्हें मैदान पर अगर एक पर फॉर्म में देख लिया जाए, तो विरोधी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा देते हैं। वहीं इनके आगे अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के होश उड़ जाते हैं। बता दें महज 27 साल की उम्र में इस बल्लेबाज ने टी20 फॉर्मेट में धमाकेदार रूप तो दिखाया ही लेकिन वनडे करियर में ये बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाया है।

वहीं अगर बात करें दीपक के टी-20 क्रिकेट की तो बता दें हुड्डा ने अब तक टी20 इंटरनेशनल की 4 पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने 205 रन बनाए हैं। इस दौरान दीपक का औसत 68.33 और 170 से भी ज्यादा का स्ट्राइक रेट रहा। वहीं दीपक ने वनडे क्रिकेट की 2 पारियां खेली है, जिसमें उन्होंने 55 रन बनाए हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में दीपक अपनी विस्फोटक फॉर्म में नजर आ सकते हैं।

3.रवींद्र जडेजा

WI vs IND: ये 5 खिलाड़ी टीम इंडिया को ODI सीरीज में दिला सकते है जीत
WI vs IND: ये 5 खिलाड़ी टीम इंडिया को ODI सीरीज में दिला सकते है जीत

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का नाम, जिन्हें वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है। बता दें इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले में रवींद्र का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। उन्होंने टीम इंडिया की पहली पारी के दौरान शतकीय पारी खेली थी। जडेजा ने 13 चौकों की मदद से 104 रनों की पारी खेली थी।

उनकी पारी के दम पर टीम इंडिया 400 से ज्यादा रनों का स्कोर खड़ा कर पाई थी। हालांकि रवींद्र गेंद से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। लेकिन उनकी बल्लेबाजी देखने के बाद सभी उनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए और ऐसे में वेस्टइंडीज दौरे पर उनसे काफी उम्मीद जताई जा रही है, कि टीम की जीत में वो अहम योगदान देते नजर आएंगे।

4.सूर्यकुमार यादव

WI vs IND: ये 5 खिलाड़ी टीम इंडिया को ODI सीरीज में दिला सकते है जीत
WI vs IND: ये 5 खिलाड़ी टीम इंडिया को ODI सीरीज में दिला सकते है जीत

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम जो इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। बता दें इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में सूर्यकुमार ने तब धमाल मचाया, जब मध्यक्रम और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। वहीं इसके अलावा इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी गजब का प्रदर्शन किया था।

वहीं बात करें सूर्य के टी20 सीरीज के उस मैच की जहां सूर्य का बल्ला आग उगलता नजर आया। बता दें उस टी20 मैच में सूर्यकुमार ने 3 पारियों में 20 चौकों और 6 छक्कों और 57 के औसत की मदद से 171 रन बनाए थे। इस दौरान बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 201.17 का रहा था। इसके साथ वे टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। वहीं अब वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ उनसे बड़ी पारी की उम्मीद हैं।

5. युजवेंद्र चहल

WI vs IND: ये 5 खिलाड़ी टीम इंडिया को ODI सीरीज में दिला सकते है जीत
WI vs IND: ये 5 खिलाड़ी टीम इंडिया को ODI सीरीज में दिला सकते है जीत

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है टीम इंडिया के शानदार स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम, जिन्होंने आईपीएल 2022 से शानदार गेंदबाजी से बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। वहीं अब ऐसे में वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में चहल टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। वहीं हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 और वनडे सीरीज में भी यूजी ने अच्छा परफ़ॉर्म किया था।

जहां इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के 3 मुकाबलों में चहल ने 5.35 के इकानॉमी रेट से सात विकेट चटकाए है। तो वहीं चहल ने टी20 सीरीज के दो मुकाबले चार विकेट अपने नाम की थी। चहल अपनी स्पिन गेंदबाजी से विरोधी टीम को धूल चटाने का दमखम रखते हैं। ऐसे में चहल से घातक गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम की धज्जियां उड़ाने की उम्मीद हैं।

यहां भी पढ़िए:

जानें वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल|

वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली नहीं खेलेंगे दोनों सीरीज|

Leave a comment

Your email address will not be published.