WI vs IND: भारतीय खिलाड़ियों को प्राइवेट प्लेन से पहुंचाया वेस्टइंडीज
WI vs IND: भारतीय खिलाड़ियों को प्राइवेट प्लेन से पहुंचाया वेस्टइंडीज

भारतीय टीम वेस्टइंडीज (WI vs IND) दौरे पर पहुंच चुकी है। जहां टीम इंडिया को तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। वहीं इंग्लैंड दौरे पर सफलता हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज को उसकी सरजमीं पर मात देते हुए सीरीज पर कब्जा करना चाहती है। बता दें टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को इंग्लैंड से वेस्टइंडीज चार्टर्ड फ्लाइट के लिए जरिए ले जाया गया।

वहीं हाल ही में इस फ्लाइट के खर्चे का खुलासा हो गया है। जिसकी कीमत जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे कि बीसीसीआई ने चार्टर्ड प्लेन में करोड़ो रुपए खर्च किए और ऐसा उन्होंने खिलाड़ियों को कोविड-19 से बचाने के लिए नहीं किया। तो फिर ऐसा क्या हुआ, जो इतने करोड़ रुपए खर्च किए गए आइये जानते है…

WI vs IND: भारतीय खिलाड़ियों को प्राइवेट प्लेन से पहुंचाया वेस्टइंडीज

WI vs IND: भारतीय खिलाड़ियों को प्राइवेट प्लेन से पहुंचाया वेस्टइंडीज
WI vs IND: भारतीय खिलाड़ियों को प्राइवेट प्लेन से पहुंचाया वेस्टइंडीज

दरअसल भारतीय फैंस की निगाहें अब वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज पर बनी हुई है। जहां हाल ही में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज पहुंच चुके है। तो वहीं अब इस बात का खुलासा हुआ है कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए चार्टर्ड प्लेन में काफी ज्यादा खर्चा किया है, जिसकी कीमत जानकार सभी हैरान है। बता दें, ये प्राइवेट प्लेन खिलाड़ियों को मैनचेस्टर से पोर्ट ऑफ स्पेन लेकर गया। वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार एक सूत्र ने बताया कि,

‘बीसीसीआई ने चार्टर्ड फ्लाइट पर 3.5 करोड़ रुपये खर्च किए, जो टीम इंडिया को मंगलवार दोपहर मैनचेस्टर से पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद और टोबैगो की राजधानी) में रात 11.30 बजे तक ले गई। टीम के लिए चार्टर्ड फ्लाइट बुक करने का कारण कोविड नहीं था।

एक व्यावसायिक उड़ान में इतने टिकट बुक करना मुश्किल है- भारतीय दल में 16 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य शामिल हैं, जिनमें मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं। खिलाड़ियों की पत्नियां भी हैं जिन्होंने कैरेबियन की यात्रा की है।’

वेस्टइंडीज पहुंचकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का दिखा स्वैग

बता दें वेस्टइंडीज (WI vs IND) पहुंचकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एक अलग लेवल का स्वैग देखने को मिला है। जहां प्लेन से निकलते ही सभी खिलाड़ी एक नया ट्रेंड शुरु करते नजर आ रहे है। जिसमें शिखर धवन सबसे आगे नजर आ रहे है, जिन्हें वनडे सीरीज के लिए टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं वीडियो में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने खास उपस्थिति दर्ज कराई है।

वे रील में शो स्टॉपर बने हैं। जहां शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। तो वहीं जडेजा और सिराज कुछ ज्यादा ही स्टाइल के साथ हे करते नजर आए हैं। वहीं धवन ने वीडियो के कैप्शन के रूप में लिखा, “हे टीम इंडिया की ओर से”।

यहां भी पढ़िए:

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए ये है पूरा शेड्यूल

वेस्टइंडीज के खिलाफ इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा वनडे रन

Leave a comment

Your email address will not be published.