Neeraj Chopra: टोक्यो ओलंपिक में इंडिया के प्रदर्शन को याद करे तो नीरज चोपड़ा का नाम सबसे पहले जेहन में आता है. गोल्ड जीत कर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से भारत के नाम को रोशन किया है. नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World Athletics Championships) में में इतिहास रचते हए इंडिया के लिए एक मैडल जीता है जो काफी गर्व की बात है. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World Athletics Championships) में उन्होंने जेवलिन थ्रो में मैडल जीत कर दूसरी बार इतिहास रचा है.

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में Neeraj Chopra ने जीता सिल्वर मैडल

Neeraj Chopra

साल 2003 में लॉन्ग जंप के इवेंट में भारत ने अपना पहला मैडल जीता था. इसके बाद से मैडल जीतने में कोई भारतीय खिलाडी सफल नहीं हो पाया लेकिन नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन के दम पर सिल्वर मैडल अपने नाम किया है. हालांकि वो इस बार गोल्ड मेडल से जरूर चूक गए. लेकिन, उन्होंने सिल्वर पर निशाना साधा है.

भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अमेरिका के यूजीन में 18वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने 88.13 मीटर भाला फेंक पर यह मेडल जीता और लगभग 19 साल बाद इंडिया के लिए कोई पदक जीता है. गोल्ड मेडल ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने जीता. उन्होंने 90.46 मीटर भाला फेंका था.

ऐसा रहा इवेंट में सबका प्रदर्शन

Neeraj Chopra

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अपने चौथे ट्राई में 88.13 मीटर दूर भला फेंका. वो गोल्ड भी जीत सकते थे लेकिन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने अपने आखरी प्रयास में 90.54 लम्बा भला फेंककर गोल्ड अपने नाम कर लिया. चेक रिपब्लिक के जैकब वादले कांस्य पदक जीतने के साथ तीसरे पायदान पर रहे. उन्होंने अपना बेस्ट थ्रो 88.09 मीटर दूर भाला फेंका. वहीं, इस प्रतिस्पर्धा में पाकिस्तान के अरशद नदीम भी शामिल थे. जो 5वें स्थान पर रहे. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 86.16 मीटर का था.

Neeraj Chopra को इस तरह से ट्विटर के जरिए मिल रही है बधाई

Leave a comment

Your email address will not be published.