Dinesh Karthik ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज
Dinesh Karthik ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 3 साल बाद दमदार वापसी कर हर जगह सुर्खियां बटोरी हैं। बता दें उन्होंने महज 37 साल की उम्र में अपनी शानदार और ताबड़तोड़ बैटिंग का नजारा पेश कर सभी को काफी प्रभावित किया है। इस मौजूदा समय उन्हें फिनिशर के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए कार्तिक को अहम दावेदार माना जा रहा है।

उन्होंने हाल ही में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ड्रेसिंग रूम को लेकर बड़ा राज बताया है। जहां उन्होंने मौजूदा समय के वातावरण के बारे में उजागर किया है और उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और कोच द्रविड़ को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया है। आइये जानते है इस बारे में…

Dinesh Karthik ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज

Dinesh Karthik ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज
Dinesh Karthik ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज

दरअसल टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में ड्रेसिंग रूम को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने साथ ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि ड्रेसिंग रूम में इन दोनों की जोड़ी ने काफी पॉजिटिव वातावरण रखा है। उन्होंने कहा,

‘रोहित और द्रविड़ टीम में मौजूद सभी खिलाड़ियों का पूरा ध्यान रखते हैं, जिस कारण टीम का वातावरण हमेशा पॉजिटिव रहता है। एक टीम के रूप में हम आगामी टी20 विश्व कप के दौरान चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयारी कर रहे हैं’ कोच राहुल द्रविड़ और कैप्टन रोहित शर्मा ने बड़े आयोजन की तैयारी के लिए सभी को साथ लिया है। मौजूदा समय में टीम का माहौल बहुत ही सकारात्मक है’

‘कमबैक करना आसान नहीं होता’

Dinesh Karthik ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज
Dinesh Karthik ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज

बता दें टीम इंडिया में एंट्री करना जितना मुश्किल होता है, इससे कई ज्यादा मुश्किल होता है टीम में बने रहना। जहां साल 2019 में खराब प्रदर्शन के चलते विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को टी20 टीम से ड्रॉप किया गया था। तो वहीं उसके बाद 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, जिसके बाद उनको वनडे टीम से भी बाहर कर दिया गया था। लेकिन दिनेश ने हार नहीं मानी और आईपीएल 2022 में धमाकेदार अंदाज में कमबैक करते हुए 3 साल बाद फिर से टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल रहे। साथ ही उन्होंने कहा,

“ये कभी आसान नहीं होता, लेकिन मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है. आज हमारे पास जो बेंच स्ट्रेंथ है, उसे देखते हुए प्रतियोगिता हमेशा इसका हिस्सा बने रहने वाली है. यही भारतीय क्रिकेट की खूबसूरती है.”

दिनेश कार्तिक वेस्टइंडीज सीरीज में आएंगे नजर

बता दें इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गए सीरीज में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। वहीं भारत को अब वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जहां टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 टी20 मैच खेलने है। ऐसे में दिनेश कार्तिक वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना शानदार प्रदर्शन जरूर करना चाहेंगे, क्योंकि उन्हें इस साल टी20 वर्ल्ड कप के लिए अगर अपना टिकट कटवाना है, तो शानदार प्रदर्शन भी दिखाना होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published.