Cricket इतिहास में छोटे कद के ऐसे 5 क्रिकेटर्स, जिन्होंने दुनिया को बताया लम्बाई नहीं काबिलियत मायने रखती है
Cricket इतिहास में छोटे कद के ऐसे 5 क्रिकेटर्स, जिन्होंने दुनिया को बताया लम्बाई नहीं काबिलियत मायने रखती है

क्रिकेट (Cricket) एक ऐसा खेल है, जहां अब तक कई ऐसे महान खिलाड़ी देखे गए है जिन्होंने अपने दमदार और शानदार प्रदर्शन के चलते अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वहीं कुछ ऐसे गेंदबाजों भी देखें गए हैं जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधियों की नाक में दम कर दिया था।

हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी देखे गए है जिन्होंने अपनी कद को इंग्नोर करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया। इन्होनें अपनी प्रतिभा से  सभी को चौका दिया। इन खिलाड़ियों ने न केवल इंटरनेशनल क्रिकेट खेला बल्कि उन तमाम लोगों को गलत साबित कर दिया जो कहते थे कि क्रिकेट (Cricket) में सफल होने के लिए लंबा होना जरूरी है। आइये इस आर्टिकल के जरिए जानते है इन क्रिकेटर्स के बारे में…

Cricket इतिहास में कद में छोटे क्रिकेटर्स ने अपने हुनर का मनवाया लोहा

1.क्रूगर वैन विक

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है Cricket  इतिहास के सबसे छोटे कद के क्रिकेटर क्रूगर वैन विक का नाम, जिन्होंने साल 2012 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया था। बता दें इस क्रिकेटर का कद 4.75 फीट है, लेकिन अपने कद को नजरअंदाज करते हुए इस खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा पूरी दुनिया को दिखाई। इस खिलाड़ी ने कीवी टीम के लिए 9 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनके बल्ले से 21.31 की औसत से 341 रन निकले और अपने हुनर का जलवा बिखेरा। वहीं साउथ अफ्रीका में जन्में इस खिलाड़ी ने नेशनल टीम में जगह न बना पाने के चलते अपना देश छोड़कर न्यूजीलैंड जाने का फैसला किया था

2.मुशफिकुर रहीम

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम का नाम, जिनकी हाइट 5.25 फीट है, लेकिन इस छोटे कद के बाद भी इस खिलाड़ी को बांग्लादेश का दिग्गज खिलाड़ी माना जाता है। उम्र में भले ही वो छोटे हो,लेकिन क्रिकेट करियर में उन्होंने अपने बल्ले से जमकर कहर बरपाया और अपनी टीम के लिए बल्ले से अहम योगदान दिया है। वहीं भारतीय टीम के खिलाफ उन्होंने जमकर रन बनाए हैं। वहीं साल 2005 में इन्होंने क्रिकेट (Cricket) में डेब्यू किया था। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 82 टेस्ट मैच खेलते हुए 5235 रन बनाए है। इसके अलावा वनडे प्रारुप में भी रहीम ने 6697 रन बनाए हैं।

3.सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट (Cricket) के भगवान के नाम से पहचाने वाले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपनी महान बल्लेबाजी के चलते पूरी दुनिया में अपने हुनर का लोहा मनवाया है। उन्होंने अपने करियर में 100 शतक का रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया और इस रिकॉर्ड के आसपास भी पहुंचा हर किसी के बस की बात नहीं है। हैरान करने वाली बात ये रही कि 5.41 फीट कद में इस खिलाड़ी ने अपने नाम 34 हजार से ज्यादा रन इंटरनेशनल में जडे और टेस्ट में सचिन के नाम 51 और वनडे में 49 शतक हैं। इन्होंने इस बात को साबित कर दिखाया की कद मायने नहीं रखती है, सिर्फ इंसान में जुनून और काबिलियत होनी चाहिए।

4. तातेंदा ताइबू

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है दौतातेंदा ताइबूर का नाम, जिनकी हाईट भी हमेशा चर्चा का विषय रही है। बता दें ये खिलाड़ी साढ़े 5 फीट से भी छोटे कद में ज़िम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर ने नाम से मशहूर है, जिनकी गिनती शानदार विकेटकीपर ने की जाती है। इन्होंने अपने छोटे कद के बाद भी दुनिया में अपने करियर की जबरदस्त पारी खेली। बता दें तातेंदा ताइबू ने टेस्ट टीम की कप्तानी भी की। वहीं तातेंदा के नाम 8 हजार से भी ज्यादा इंटरनेशनल रन हैं। तातेंदा ताइबू ने जिम्बाब्वे के लिए 28 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले हैं।

5.वाल्टर कॉर्नफोर्ड

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है इंग्लैंड क्रिकेट टीम के शानदार क्रिकेटर वाल्टर कॉर्नफोर्ड भी अपने कद के चलते अक्सर सुर्खियों का हिस्सा रहे। बता दं इनकी हाईट सिर्फ 5 फीट थी, लेकिन इसका असर उन्होंने अपने खेल पर नहीं पड़ने दिया। साल 1930 में जब इंग्लैंड ने यूजीलैंड का दौरा किया था तब ये उसी टीम का हिस्सा थे। वाल्टर कॉर्नफोर्ड ने 4 टस्ट मैच में महज 36 रन बनाए। हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट (Cricket) में वालट्र कॉर्नफोर्ड के बल्ले से 6500 रन निकले।

यहां भी पढ़िए:

Cricket इतिहास के ये 5 अनोखे बल्ले जिनकी वजह से खड़ा हुआ था विवाद|

Leave a comment

Your email address will not be published.