Scott Styris: क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट आने के बाद से काफी नए तरह के शॉट्स देखने को मिलने लगे है. बल्लेबाज़ रन बनाने के लिए कभी स्कूप शॉट, कभी स्विच हिट जैसे शॉट्स का इस्तेमाल ज्यादा किया जाने लगा है. हाल ही में इंडियन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बयान दिया था जिसके चलते वो स्विच हिट जैसे शॉट्स के लिए LBW के नियमों में बदलाव की वकालत की थी. उनके अनुसार ऐसे शॉट्स पर गेंद गर पैड पर लगे तो उन्हें आउट दे देना चाहिए. आज एक और क्रिकेट दिग्गज ने स्विच हिट जैसे शॉट पर बैन लगा देना चाहिए.

न्यूज़ीलैण्ड आलराउंडर ने दिया बड़ा बयान

Scott Styris

LBW नियमों में बदलाव की बात के बीच न्यूज़ीलैण्ड के दिग्गज आल राउंडर स्कॉट स्टायरिस (Scott Styris) ने स्विच हिट पर ही बड़ा बयान दिया है. उन्होंने गेंदबाजों के हक की बात करते हुए इस शॉट पर पूरी तरह बैन करने की सुझाव दिया है. अगर अभी के क्रिकेट रूल्स की बात करे अगर बॉल लेग स्टंप के बाहर टप्पा खाए और विकेट पर लगने की पूरी उम्मीद भी हो लेकिन बल्लेबाज़ को आउट नहीं दिया जा सकता है. इसकी वजह से की ICC इस स्पॉट को ब्लाइंड स्पॉट मानता है.

उन्होंने अश्विन के बयान पर बात करते हुए Scott Styris ने कहा,अश्विन ने जो पॉइंट उठाए उनमें से मुझे काफी कुछ पॉइंट पसंद आए. लेकिन मैं उनके द्वारा बताए गए समाधान से पूरी तरह से असहमत हूं. स्विच हिट देखने में कई बार मजा आता है लेकिन मुझे लगता है कि इसे पूरी तरह से बैन कर देना चाहिए. कप्तान और गेंदबाजों के लिए नियम हैं कि वह कितने फील्डर कहां रख सकते है, कितने फील्डर पॉइंट के पीछे होंगे, कितने लेग लाइड में होंगे, ये सभी चीजें.”

मुझे नहीं लगता इस शॉट की परमिशन देनी चाहिए

स्कॉट स्टायरिस (Scott Styris) ने खिलाडियों को इस शॉट को खेलने की इजाजत नहीं देते हुए कहा, “तो मुझे नहीं लगता कि बल्‍लेबाज को अपने हाथ बदलकर शॉट खेलने की अनुमति देनी चाहिए. मुझे नहीं लगता कि उसे अपने पैरों के मूवमेंट में बदलाव करना चाहिए. अगर आप चाहते हैं तो रिवर्स स्‍वीप या रिवर्स हिट लगा सकते हैं, लेकिन मुझे यह पसंद नहीं.”

उन्होंने कहा,”हाथों के परिवर्तन की बात करें तो केविन पीटरसन पूरी तरह बाएं हाथ के बल्‍लेबाज के रूप में बदल जाते हैं. अगर आप स्विच हिट खींच ले, लेकिन रिवर्स स्‍वीप या रिवर्स हिट की अनुमति दें तो मुझे लगता है कि अश्विन जिस एलबीडब्‍ल्‍यू कानून के बारे में बात कर रहे थे, उसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. इससे गेंदबाज और बल्‍लेबाज के बीच अच्‍छी प्रतिस्‍पर्धा देखने को मिलेगी.”

R. Ashwin ने दिया था ये बयान

आर. आश्विन ने गेंदबाज़ो के लिए LBW के नियमों में बदलाव करने की बात करते हुए कहा था, “प्लीज अपना रिवर्स स्वीप खेलें. लेकिन हमें (गेंदबाजों को) एलबीडब्ल्यू भी मिलना चाहिए! आप कैसे कह सकते हैं कि जब आप मुड़ते हैं तो ये एलबीडब्ल्यू नहीं है. जब आप अपने सामान्य स्टांस पर होते हैं तभी केवल ब्लाइंड स्पॉट होता है. एक बार जब आप रिवर्स स्वीप खेलते हैं या हिट स्विच करते हैं, तो ये एक ब्लाइंड स्पॉट नहीं है. ये बेहद अनुचित है कि गेंदबाजों को एलबीडब्ल्यू नहीं दिया जाता है.”

Leave a comment

Your email address will not be published.