Sam Northeast: इंग्लैंड में चल रही काउंटी क्रिकेट में रोजाना आपको एक से बढ़कर एक शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहे है. ऐसे ही आज खेले जा रहा ग्लेमोर्गन और लिसेस्टरशर के बीच खेले जा रही डिवीजन टू के मैच में एक ऐसा कारनामा देखने को मिला जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. इस मुकाबलें में ग्लेमोर्गन के बल्लेबाज़ सैम नॉर्थईस्ट ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़े निजी स्कोर की लिस्ट में अपना नाम लिखवा दिया है. लीसेस्टरशर के खिलाफ पांच विकेट पर 795 रन पर पारी घोषित करे की वजह से वो लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गये.

Sam Northeast ने बनाया फर्स्ट क्लास का ये बड़ा रिकॉर्ड

Sam Northeast

सैम नॉर्थईस्ट (Sam Northeast) ने लीसेस्टरशर  के खिलाफ काउंटी मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 410 रन की शानदार पारी खेली है. नॉर्थईस्ट ने अपनी पारी के दौरान 450 गेंद का सामना किया जिसमें 45 चौके और तीन छक्के शामिल थे. अगर 21 वीं सदी की बात करे तो यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट के सबसे बड़ा स्कोर सभी कहा जा सकता है. इस से पहले साल 2004 में ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन की पारी खेली थी जो इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी है.

अभी के लिए सैम नॉर्थईस्ट (Sam Northeast) की यह पारी क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी की लिस्ट में नौंवे नंबर पर है. केवल आठ खिलाड़ी ही इससे पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 400 या इससे ज्यादा रन का स्कोर बना पाए हैं.

लारा भी बना चुके हैं 400 रन

नॉर्थईस्ट (Sam Northeast) की पारी इंग्लिश काउंटी मैच में 400 रन से ज्यादा का चौथा स्कोर है जो लारा की पारी के बाद बना है. आर्ची मैकलॉरेन (424 रन) ने 1895 और ग्रीम हिक (405 रन) ने 1988 में यह कारनामा किया था. हम बता दें, लारा की तरह आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बिल पोंसफोर्ड ने दो मौकों पर 400 रन का स्कोर पार किया था. नॉर्थईस्ट की पारी इंग्लिश काउंटी मैच में 400 रन से ज्यादा का चौथा स्कोर है जो लारा की पारी के बाद बना है. आर्ची मैकलॉरेन (424 रन) ने 1895 और ग्रीम हिक (405 रन) ने 1988 में यह कारनामा किया था.

Leave a comment

Your email address will not be published.