Lalit Modi: क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी लीग की बात करे तो इंडियन प्रीमियर लीग का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है. इस लीग की शुरुआत साल 2008 में ललित मोदी ने की थी, जो फिक्सिंग और घोटाले का आरोपों की वजह से वो इंडिया से बाहर चले गये और वही रह रहे है. ऐसे में ललित मोदी (Lalit Modi) एक बार फिर चर्चा में बने हुए है इस बार वो प्रोफेशनल नहीं अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में आये है. उन्होंने ट्विटर पर अपने और सुष्मिता सेन के रिश्ते का खुलासा कर सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया है. हर ओर ललित मोदी और सुष्मिता की ही चर्चा हो रही है और यूजर्स अलग अलग रिएक्शन दे रहे है.

Lalit Modi के बेटे ने दिया कुछ ऐसा बयान

Ruchir Modi

रिश्तो की खबरों के बाहर आने के बाद ललित मोदी (Lalit Modi) के बेटे ने भी अपने पिता के इस रिश्ते को लेकर अपनी राय जारी की है. इस रिश्ते से जिस तरह सोशल मीडिया पर बहस चल रही है वो काफी बड़ा रूप ले चुकी है. जहाँ पर एक और फैंस दोनों के रिश्ते के लिए बधाई दे रहे है वही कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे है. ऐसे में ललित मोदी के बेटे रुचिर ने अपने पिता के रिश्ते पर बयान देते हुए कहा की वो उनकी निजी जिंदगी है वो जो करेंगे उनकी मर्ज़ी किसी को कोई परेशानी होनी नहीं चाहिए. उन्होंने कहा,

“ये उनका (Lalit Modi) जीवन है और उनका निर्णय है. मैं व्यक्तिगत पारिवारिक मामलों पर टिप्पणी करने से बचना पसंद करता हूं. लेकिन व्यवसाय या अन्य मामलों के संबंध में टिप्पणी करने में हमेशा खुशी होगी.”

हाल ही में किया था सोशल मीडिया पर पोस्ट

ललित मोदी (Lalit Modi) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्तों का खुलासा किया है. ललित मोदी की अगर सुष्मिता सेन से शादी होती है तो वो इनकी दूसरी पत्नी होंगी. ललित की पहली पत्नी की मौत साल 2018 में कैंसर की बीमारी के चलते हो गयी थी. उनका एक बेटा रुचिर और आलिया नाम की बेटी भी है. ललित मोदी इंडियन क्रिकेट में एक बड़े नाम के तौर पर जाने जाते थे जिन्होंने आईपीएल के अलावा टी20 चैंपियंस लीग की भी स्थापना की थी जिसमें विदेशी लीग की सफल टीमें भी हिस्सा लेती थी.

ललित मोदी पर बनने जा रही है बायोपिक

Lalit Modi

ललित मोदी (Lalit Modi) पर कुछ समय पहले एक बायोपिक बानने की भी ख़बरें सामने आई थी. इस मूवी में ललित के आईपीएल बनाने से भारत से बाहर फरार होने तक की कहानी दिखाई जाने वाली थी लेकिन अब फैंस को इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानने की काफी उत्सुकता दिखाई दे रही है. ललित मोदी के जीवन पर बन रही इस फ्लिम का जिम्मा प्रोड्यूसर विष्णु वर्धन इंदूरी के ऊपर है जिन्होंने इस से पहले 83 और थलाइवी को भी प्रोडूस कर चुके है.

Leave a comment

Your email address will not be published.