Legends League Cricket: लीजेंड लीग क्रिकेट के पहले सीज़न की सफलता के बाद अब इस टूर्नामेंट का दूसरा सीज़न भी शुरू होने वाला है. पहले सीज़न की तुलना में इस बार टीम भी ज्यादा है तो रोमांच अपने चरम पर रहेने वाला है. इसके साथ ही रोज़ाना कई क्रिकेटर इस लीग में खेलने की घोषणा कर रहे है. हाला ही में इयोन मॉर्गन के बाद अब साउथ अफ्रीका के दो दिग्गज खिलाडियों में भी इस लीग में खेलने को लेकर हामी भर दी है जिस से क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित होंगे. उनके शामिल होने से लीग का रोमांच और क्रिकेट स्तर दोनों कई गुना बढ़ जाएगा.

कैलिस और स्टेन हुए लीग में शामिल

जी हाँ, हाल ही में सामने आई जानकारी के मुताबिक साउथ अफ्रीका के दो दिग्गज खिलाडी जैक कालिस और डेल स्टेन आगामी लीजेंड लीग क्रिकेट में खेलते हुए नज़र आयेंगे. कैलिस दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर माने जाते हैं जबकि डेल स्टेन की तेज़ गेंदबाजी का हर कोई कायल है.

कैलिस एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिन्होंने वनडे और टेस्ट क्रिकेट दोनों फॉर्मेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और 250 से ज्यादा विकेट भी लिए हैं. उन्होंने इस सीजन में अपने शामिल होने की पुष्टि करते हुए कहा, “लीजेंड लीग क्रिकेट लीग का हिस्सा होना और दूसरे सीजन में खेलना खास अनुभूति देता है. मैं बाकी दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर आगे देख रहा हूं.” दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा “जो खिलाड़ी खेल रहे हैं उनकी लिस्ट शानदार है. हमें काफी मजा आने वाला है.”

Legends League Cricket (LLC) के नए सीजन को लेकर सीईओ ने दिया बयान

रमन रहेजा जो इस लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के सीईओ है. उन्होंने बताया है की दूसरा सीज़न 20 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक खेला जायेगा. उन्होंने आगे कहा, “कैलिस और स्टेन जैसे दिग्गज खिलाड़ी मैच में रोमांच और आक्रामकता बढ़ाएंगे. अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. हम दिग्गजों के परिवार में उनका स्वागत करते हैं और क्रिकेट के मैदान में उनके खेल का जादू देखने और उससे आनंदित होने की उम्मीद करते हैं.”

Legends League Cricket में दिखेंगे कई बड़े नाम

Legends League Cricket

कैलिस और स्टेन से पहले इयोन मॉर्गन, वीरेन्द्र सहवाग, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मिशेल जॉनसन, मुथैया मुरलीधरन, मोंटी पनेसर, ब्रेट ली और शेन वॉटसन जैसे खिलाड़ी इस लीग में खेलने की पुष्टि कर चुके हैं. बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा भी इस लीग का हिस्सा होंगे.

Leave a comment

Your email address will not be published.