इंडिया और वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के बीच में तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. सीरीज का पहला मैच 22 जुलाई को खेला गया था जिसमें इंडियन टीम ने तीन रन की नजदीकी जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की. अब सीरीज का दूसरा मैच रविवार को क्वींस पार्क ओवल के पोर्ट ऑफ स्पेन क्रिकेट स्टेडियम खेला जायेगा.

इस मुकाबले में अगर इंडियन टीम जीत जाती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी. वेस्टइंडीज़ की टीम भी मैच में पलटवार कर सीरीज जीतने की उम्मीद जिंदा रखना चाहेगी.  तो चलिए नजर डालते है IND vs WI 2nd ODI को आप लाइव कब कहाँ और कैसे देख सकते है.

कहाँ देख सकेंगे IND vs WI 2nd ODI?

IND vs WI

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दूसरा वनडे मैच कब और कहां खेला जाएगा?

IND vs WI के बीच दूसरा वनडे मैच 24 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा.

IND vs WI के बीच दूसरा वनडे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कहां होगा?

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स पर होगा.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग Fan Code App पर होगी.

IND vs WI सीरीज में मिली 1-0 की बढ़त

मैच में भारतीय कप्तान ने टॉस हारा और निकोलस पूरन ने पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शानदार 97 रन बनाये. उनके अलावा शुभमन गिल ने 64 रन और श्रेयस अय्यर ने 54 रन की महत्वपूर्ण पारी खेल कर टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले गये. इसके  अलावा दीपक हूडा और अक्षर पटेल ने भी छोटी पारियों से अपना योगदान दिया.

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम का पहला विकेट सिर्फ 16 रन पर गिर गया. लेकिन फिर काइल मायेर्स और ब्रुक्स ने शानादार पारी खेलते हुए 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की. इसके बाद ब्रैंडन किंग ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. अंतिम ओवर्स में अकील होसैन और रोमारियो शेफर्ड ने टीम को जीत दिलवाने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में तीन रन से मैच हार बैठे.

IND vs WI 2nd ODI में दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

वेस्टइंडीज टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (वीसी), शमर ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, जेडेन सील्स.

Leave a comment

Your email address will not be published.