क्रिकेट (Cricket) को हमेशा से ही अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. जैसे की किसी मैच का रिजल्ट आप आखरी गेंद तक नहीं बता सकते है ऐसे ही कई बार आप किसी खिलाडी के बारे में भी यह साफ़ तौर पर नहीं कह सकते है की वो आज अच्छा गेंदबाज़ है और कल एक वर्ल्ड क्लस बैट्समेन बन जायेगा. जी हाँ, ऐसे बड़े ही कम मौके है जब कोई गेंदबाज़ एक बेहतरीन बल्लेबाज़ के तौर पर अपने करियर को और बेहतर बनाता है. तो आज हम बात करते है पांच ऐसे खिलाडियों के बारे में जिन्होंने करियर की शुरुआत एक गेंदबाज़ के तौर पर की थी लेकिन एक बेहतरीन बल्लेबाज़ के तौर पर अपने करियर को आगे बढाया.

गेंदबाज़ के तौर Cricket करियर शुरू करने वाले पांच सफल बल्लेबाज़

1. स्टीव स्मिथ

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ का. स्मिथ का इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है. टीम की कप्तानी सँभालने के साथ-साथ नंबर तीन पर वो वर्ल्ड के बेस्ट खिलाडियों में शुमार है. साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना डेब्यू करने वाले स्मिथ शुरुआती दौर में एक लेग स्पिनर के तौर पर टीम से जुड़े थे जो लोअर आर्डर में टीम के लिए बल्लेबाज़ी भी कर सकते है. पर साल 2013 में इंग्लैंड में खेली गयी एशेज़ के बाद उनका करियर पूरी तरह पलट गया.

एशेज़ में अच्छे प्रदर्शन के बाद उनको एक बल्लेबाज़ के तौर पर ज्यादा देखे जाने लगा. स्मिथ का बल्लेबाज़ी का अंदाज़ काफी अलग है लेकिन विरोधी टीमों के छक्के छुड़ाने के लिए काफी है. स्मिथ ने 87 टेस्ट मैच की 154 पारियों में 8161 रन 60 से भी ज्यादा ओवर से बनाये है. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 18 विकेट भी दर्ज है. साल 2015 में उन्हें हाईएस्ट रैंक वाला टेस्ट बैट्समेन भी घोषित किया गया और तभी से उनका करियर (Cricket) अपने उठान की और है.

2. केविन पीटरसन

इस लिस्ट में इंग्लैंड (England Cricket Team) के शानदार खिलाडी केविल पीटरसन भी अपनी जगह बनाते है. साल 2005 में इंग्लैंड के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले केविन पीटरसन एक काफी आक्रामक बल्लेबाज़ के तौर पर जाने जाते है. वो हमेशा से ही नए और अनोखे शॉट खेलने में माहिर रहे है जिसमें स्विच हिट भी शामिल है. पीटरसन ने हमेशा ही इंग्लैंड की टीम के लिए अपने बल्ले से अच्छा योगदान दिया है. टेस्ट में वो दोहरा शतक भी जड़ चुके है. इसके अलावा आईपीएल में भी वो शतक लगाने वाले इंग्लैंड के चुनिन्दा खिलाडियों में से एक है.

इंग्लैंड के लिए लगभग 8 हज़ार से ज्यादा टेस्ट रन और 4 हज़ार से ज्यादा वनडे क्रिकेट में रन बनाने वाले केविन पीटरसन ने एल ऑफ़ स्पिनर के तौर पर अपना क्रिकेट करियर शुरू किया गया. लेकिन धीरे-धीरे वो अपनी गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाज़ी के लिए जाने लगे और सिर्फ पार्ट टाइम बॉलर के तौर पर कभी कभार गेंदबाजी करते हुए दिख जाते थे. इंग्लैंड के लिए 250 से भी ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पीटरसन के नाम 18 विकेट दर्ज है.

3. सनथ जयसूर्या

जब भी हम वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की बात करते है वो श्रीलंका के महान खिलाडियों में से एक सनथ जयसूर्या का नाम आपको टॉप खिलाडियों में दिखाई देता है. एशिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले जयसूर्या अपने समय के सबसे धाकड़ खिलाडी थी. श्रीलंका क्रिकेट में उनका योगदान बहुत ही सराहनीय है.

वनडे क्रिकेट में 13 हज़ार से ज्यादा रन बनाने वाले सनथ ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत एक लेग स्पिनर के तौर पर की थी. शुरुआती सालों में वो एक गेंदबाज़ के तौर पर ही टीम में शामिल किये जाते थे जो निचले क्रम में बल्लेबाज़ी कर सकता है लेकिन धीरे-धीरे उनकी बल्लेबाजी टॉप क्लास होती गयी और वो बाद में एक पार्ट टाइम बॉलर के तौर पर ही गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई देने लगे. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 323 विकेट दर्ज है.

4. शोएब मालिक

37 साल के पाकिस्तानी खिलाडी शोएब मलिक ने सिर्फ वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) से संन्यास ले चुके है. कुछ महीनों से भले ही वो टीम से बाहर चल रहे है लेकिन 20 साल के क्रिकेट करियर में शोएब मलिक ने का प्रदर्शन पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए काफी बेहतरीन रहा है. सिर्फ 17 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू करने वाले शोएब मलिक ने भी अपने करियर की शुरुआत एक गेंदबाज़ के तौर पर थी की.

शोएब मलिक पाकिस्तानी खिलाडी सकलेन मुश्ताक की तरह गेंदबाजी करते थे और दूसरा फेंकने में भी माहिर थे. साल 2004 में उनका बोलिंग एक्शन संधिग्द पाया गया और कुछ महीनों पर उनपर गेंदबाजी के लिए बैन भी लगा. इसके बाद से ही वो पकिस्तान के लिए एक बल्लेबाज़ के तौर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए नज़र आये थे. वो सलामी बल्लेबाज़ी से लेकर नंबर 5 तक हर नंबर पर बल्लेबाज़ी करने में सक्षम नजर आते है.

5. शाहिद अफरीदी

Cricket

इस लिस्ट में एक और पाकिस्तानी खिलाडी अपनी जगह बनाता है. सिर्फ 16 साल की उम्र में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए अपनी बढ़िया लेग ब्रेक गेंदबाज़ी के दम पर इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले शाहिद अफरीदी को आज के समय में अपनी बल्लेबाज़ी के लिए काफी जाना जाता है. गेंदबाज़ के तौर पर अपने डेब्यू करने वाले शाहिद अफरीदी ने करियर के दूसरे ही मैच में सिर्फ 37 गेंदों पर शतक जमा दिया था. उनका यह रिकॉर्ड 17 साल तक कायम रहा था.

अफरीदी को इसके बाद से ही बल्लेबाजी का मौका दिया जाने लगा. उनका बैटिंग स्टाइल हमेशा ही आक्रामक रहा है. वो पहली ही गेंद से बॉलर पर दबाव बनाना चाहते थे. कई मौकों पर यह तरीका सही भी साबित हुई और कई मैचों में गलत भी. आलोचक भी उनके बल्लेबाजी के तरीके को सही नहीं मानते थे लेकिन उनका आंकड़े उनको गलत भी साबित करते थे. वनडे क्रिकेट में 8064 रन बनाने वाले अफरीदी ने 5022 रन बाउंड्री से बनाये है.

Leave a comment

Your email address will not be published.