इन Cricketers को नहीं मिला मौका, तो अपना देश छोड़कर दूसरी टीम से मिलाया हाथ
इन Cricketers को नहीं मिला मौका, तो अपना देश छोड़कर दूसरी टीम से मिलाया हाथ

हर खिलाड़ी का ये सपना होता है कि वो अपने देश की तरफ से खेलकर पूरी दुनिया में देश और अपनी पहचान बनाए। फिर चाहे बात क्रिकेट की हो या फिर कोई और खेल की, खिलाड़ियों का अपने देश के प्रति प्यार तो हमेशा से ही देखने को मिलता रहता है। जहां क्रिकेट जगत में अब तक ऐसे तमाम Cricketers देखें गए है जिन्होंने अपने देश की तरफ से खेलकर टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है।

लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें टीम में जगह तो मिल जाती है, लेकिन खेलने के कम ही मौके दिए जाते है, ऐसे में ये खिलाड़ी किसी और देश के तरफ से खेलने का मन बना लेते है। जी हां, ऐसे कई खिलाड़ी देखें गए हैं, जो अपना देश छोड़कर दूसरे देश की राष्ट्रीय टीम से जुड़ गए है। आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है उन Cricketers के बारे में…

इन Cricketers ने अपना देश छोड़कर दूसरी टीम से मिलाया हाथ

1. मुनिस अंसारी (ओमान)

इन Cricketers ने अपना देश छोड़कर दूसरी टीम से मिलाया हाथ
इन Cricketers ने अपना देश छोड़कर दूसरी टीम से मिलाया हाथ

Cricketers की इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है भारत में जन्में तेज गेंदबाज मुनीस अंसारी (Munish Ansari) का नाम, जिन्होंने लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की टीम प्रतिनिधित्व किया और शानदार प्रदर्शन किया। बता दें इंदौर में जन्मे मुनिस का लक्ष्य और सपना था कि वो टीम इंडिया की तरफ से खेले, लेकिन भारतीय टीम में उन्हें मौका नहीं मिल पाया और इसके बाद उन्होंने देश छोड़ने का फैसला लिया और ओमान चले गए। वहीं अब ये खिलाड़ी ओमान की राष्ट्रीय टीम (Oman Cricket Team) की ओर से खेल रहे हैं।

2.कृष्णा चंद्रन (संयुक्त अरब अमीरात)

इन Cricketers ने अपना देश छोड़कर दूसरी टीम से मिलाया हाथ
इन Cricketers ने अपना देश छोड़कर दूसरी टीम से मिलाया हाथ

Cricketers की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है केरल के हरफनमौला कृष्णा चंद्रन (KrishnaChandran ) काफी प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। उन्होंने भारत की घरेलू टीम केरल की तरफ से कई वर्षों तक काफी दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन भारत की तरफ से खेलने का मौका न मिलने पर वह संयुक्त अरब अमीरात चले गए। अब वो वहां की राष्ट्रीय टीम (UAE Cricke Team) के नियमित सदस्य हैं। बता दें वो अब तक युएई की तरफ से 12 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 16.75 की औसत से 134 रन बनाए हैं और सात विकेट भी लिए हैं।

3.डेवोन कॉनवे

इन Cricketers को नहीं मिला मौका, तो अपना देश छोड़कर दूसरी टीम से मिलाया हाथ
इन Cricketers को नहीं मिला मौका, तो अपना देश छोड़कर दूसरी टीम से मिलाया हाथ

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है डेवोन कॉनवे का नाम, जो डोमेस्टिक क्रिकेट में कई सीजन तक मेहनत करने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सके। बता दें अपनी देश की टीम से मौका नहीं मिलने के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड जानें का फैसला किया। बता दें डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से सलेक्टर्स को प्रभावित करने के बाद, कॉनवे को कीवी टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला। और इस समय वो दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में से एक हैं।

4.स्वप्निल पाटिल (संयुक्त अरब अमीरात)

इन Cricketers को नहीं मिला मौका, तो अपना देश छोड़कर दूसरी टीम से मिलाया हाथ
इन Cricketers को नहीं मिला मौका, तो अपना देश छोड़कर दूसरी टीम से मिलाया हाथ

इन Cricketers की लिस्ट में चौथे नंबर पर है विकेटकीपर बल्लेबाज स्वप्निल पाटिल (Swapnil Patil) का नाम, जो महाराष्ट्र की ओर से घरेलू टूर्नामेंट में खेला करते थे। इस दौरान उनका प्रदर्शन विकेट के पीछे और बल्लेबाजी दोनों में बेहतरीन रहा। इसके बावजूद राष्ट्रीय टीम में अपने लिए जगह न बनता देख उन्होंने युएई जाने का निर्णय लिया। वो अब संयुक्त अरब अमीरात की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हैं। युएई की ओर से वे अब तक 13 वनडे और 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। इनमें वे क्रमश: 263 और 187 रन बना चुके हैं।

5.माइकल रिपन (न्यूजीलैंड)

इन Cricketers को नहीं मिला मौका, तो अपना देश छोड़कर दूसरी टीम से मिलाया हाथ
इन Cricketers को नहीं मिला मौका, तो अपना देश छोड़कर दूसरी टीम से मिलाया हाथ

इस लिस्ट में पांचवे और आखिरी नंबर पर है माइकल रिपन (Michael Rippon) का नाम, जिनका जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था, लेकिन उन्होंने नीदरलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। वो इस साल की शुरुआत में ब्लैककैप के खिलाफ खेले थे। हालांकि अब वे न्यूजीलैंड चले गए हैं और अगस्त 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published.